Rechercher dans ce blog

Friday, October 8, 2021

Pooja Bhatt Tweet: NCB के लिए Pooja Bhatt का खास मैसेज, Aryan Khan की सेल्फी से जुड़ा है मामला - Zee News Hindi

नई दिल्ली. Pooja Bhatt Tweet: एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ खड़े होकर आवाज उठाई है.  पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के लिए एक खास मैसेज अपने ट्वीट के जरिए दिया है. अब ये ट्वीट काफी चर्चा में है. 

आखिर कौन है NCB का मुखबिर 

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट किया. उन्होंने आर्यन खान के संग सेल्फी खिचवाले वाले शख्स के बारे में इशारा करते हुए, एनसीबी के लिए लिखा है, 'और फिर हमारे बीच वो लोग हैं जो पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में 'प्राइवेट डिटेक्टि व' का रोल पाने में भी फेल हो जाएंगे. सच्चाई, काल्पनिकता से ज्यादा अजीब है और कई अधिक क्लीश से भरी है. अब हमें 'बॉलीवुड के विलेन जैसा दिखता है' के बजाए 'सरकारी एजेंसी से भेजा हुआ प्राइवेट डिटेक्टिव जैसा दिखता है' कहना शुरू कर देना चाहिए.'

यूजर ने लगाया पूजा पर गंभीर आरोप 

लेकिन पूजा भट्ट का ये ट्वीट अब उनके लिए गले की हड्डी बन चुका है. इस ट्वीट के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर ने पूजा भट्ट पर शख्स की पहचान का खुलासा करने और उसकी जान जोखिम में डालने की बात कह दी है. शख्स का कहना है कि ऐसे किसी को मुखबिर बता देना उसकी जान को खतरे में डालना है और पूजा ऐसे किसी की जान से कैसे खेल सकती हैं? 

पूजा ने फिर दिया करारा जवाब (Pooja Bhatt Latest Tweet)

पूजा ने उसे जवाब देते हुए एक बार फिर ट्वीट किया, 'मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, अगर आप सही में अपनी आंखों का इस्तेमाल 'देखने' में करो और मेरा ट्वीट दोबारा पढ़ो. या फिर यह बहुत मुश्किल काम है? इस इंसान की बात हो रही है, उसे इतनी कमाल सेल्फी ना लेने की सलाह दो, क्योंकि यह वायरल हो जाती हैं.' यानी अगली बार वायरल होने पर ऐसी शानदार 'सेल्फी' लेने और फिर लीक करने से बचना चाहिए. उन्होंने एक प्रश्न के साथ अपना जवाब समाप्त किया, 'विवेक वीरता का बेहतर हिस्सा है, है यह नहीं?'

कौन है ये शख्स 

वायरल सेल्फी में दिख रहे शख्स की पहचान NCB ने किरण गोसावी के रूप में की. गोसावी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गवाह बनाया गया है. NCB के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बुधवार को पुष्टि की कि किरण गोसावी और मनीष भानुशाली छापेमारी के दौरान और बाद में गवाह थे. यह सेल्फी 2 अक्टूबर को NCB की छापेमारी के बाद मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर ली गई थी.

कब होगी जमानत

बता दें कि मुंबई की एक अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद आर्यन खान (Aryan Khan) को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था. आज की स्थिति में, उनकी याचिका पर फिर से सुनवाई की जाएगी जहां एनसीबी द्वारा उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta में नजर आ चुके हैं Anuj Kapadia, बचाई थी गोकुलधाम वासियों की जान

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Adblock test (Why?)


Pooja Bhatt Tweet: NCB के लिए Pooja Bhatt का खास मैसेज, Aryan Khan की सेल्फी से जुड़ा है मामला - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...