Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 21, 2021

ईद पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, जानें 12 साल में ईद पर किस फिल्म ने किया कितना कलेक्शन - Aaj Tak

सलमान खान के फैंस को हर ईद पर उनकी नई फिल्म का इंतजार रहता है. सलमान की ईद पर रिलीज हुई हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, उनका रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन ही रहता है. सलमान खान की लास्ट फिल्म भारत थी, जिसने बॉक्स आफिस पर 211 करोड़ कि कमाई की थी. अब देखना यह होगा कि साल 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखती है. आइए जानते हैं कि भाईजान की ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर कितना कलेक्शन बटोरा है.

वांटेड (2009): ईद के मौके पर फिल्म वांटेड साल 2009 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आयशा टाकिया ने अहम किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने 61 करोड़ की कमाई की थी.

दबंग (2010): फिल्म दबंग साल 2010 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी जिसको फैंस ने बेहद प्यार दिया था. इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने रोल प्ले किया था, ये एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी जिसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई. भारत में इस फिल्म ने 140 करोड़ की कमाई की थी.

बॉडीगार्ड (2011): सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर 148.86 करोड़ रुपये बटोरे थे. यह फिल्म ईद पर साल 2011 में रिलीज हुई थी. भाईजान के साथ फिल्म में करीना कपूर खान ने अहम किरदार निभाया था. 

एक था टाइगर (2012): सलमान की फिल्म एक था टाइगर भी साल 2012 में ईद के दिन रिलीज की गई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ नजर आई थीं, जिसमें दोनों ने जासूस का रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने भारत में 199 करोड़ की कमाई की थी.

किक (2014): साल 2014 में सलमान की फिल्म 'किक' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस ने रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने काफी धमाल मचाया. कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 233 करोड़ की कमाई की थी.

बजरंगी भाईजान (2015): फिल्म बजरंगी भाईजान सभी को बेहद पसंद आई थी ये फिल्म साल 2015 में ईद पर रिलीज हुई थी. उनके साथ इस फिल्म में ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म ने भारत में 321 करोड़ करोड़ की कमाई की थी. 

सुल्तान (2016): 2016 में ईद पर सलमान की 'सुल्तान' रिलीज हुई थी. सलमान के साथ फिल्म में अनुष्का शर्मा ने अहम किरदार निभाया था. कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी.

ट्यूबलाइट (2017): सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट साल 2017 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. उनकी इस फिल्म को उतना प्यार नहीं मिला जितना सलमान की पिछली फिल्मों को मिला था. इस फिल्म ने मात्र 120 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था.

रेस 3 (2018): फिल्म रेस 3 साल 2018 में ईद के दिन रिलीज हुई थी इस फिल्म ने 167 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रेस 3 में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, साकिब सलीम और डेजी शाह अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे.

भारत (2019): फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ की कमाई की थी यह फिल्म साल 2019 में ईद पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ रोल प्ले करती नजर आई थीं. 

राधे (2021) योर मोस्ट वॉन्टेड भाई: अब सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जा रही है. ये फिल्म 13 मई 2021 को बड़े परदे पर रिलीज की जाएगी. जिसकी घोषणा खुद सलमान खान ने पोस्ट शेयर कर दी थी. अब देखना यह है कि साल 2019 के बाद अब साल 2021 में उनकी फिल्म कितनी कमाई करती है.

Let's block ads! (Why?)


ईद पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, जानें 12 साल में ईद पर किस फिल्म ने किया कितना कलेक्शन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...