Rechercher dans ce blog

Thursday, April 22, 2021

सिने वर्कर्स की मदद को आगे आए चिरंजीवी, देंगे मुफ्त कोरोना वैक्सीन - Aaj Tak

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया में अब तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है. चिरंजीवी ने सिने वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है. उन्होंने एक वीड‍ियो मैसेज के जर‍िए यह ऐलान किया कि गुरुवार से 45 साल की उम्र से अध‍िक वाले लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा. 

चिरंजीवी के तहत चल रही कोरोना क्राइस‍िस चैर‍िटी (CCC) संगठन ने अपोलो हेल्थ के साथ मिलकर यह ऐलान किया है कि वे सिनेमा वर्कर्स को फ्री वैक्सीनेशन देंगे और अन्य मेड‍िकल सप्लाई भी कम दाम में देंगे. एक वीड‍ियो मैसेज में चिरंजीवी ने गुरुवार से वैक्सीन देने की प्रक्रिया की अनाउंसमेंट की है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव में 45 साल से अध‍िक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. चिरंजीवी ने ये भी कहा कि सिने वर्कर्स अपने पति सा पत्नी को भी ला सकते हैं अगर वे वैक्सीन लेने की तय सीमा के तहत आते हैं. ये वैक्सीनेशन ड्राइव एक महीने के लिए चलेगा और सिने वर्कर्स के अलावा सिने जर्नल‍िस्ट्स भी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं.   

इन साउथ सुपस्टार्स ने भी की मदद 

चिरंजीवी से पहले कई साउथ सुपरस्टार्स पैन्डेमिक के बीच में लोगों की मदद को सामने आ चुके हैं. प्रभास, राम चरण, जून‍ियर NTR, नागार्जुन ने पिछले साल CCC में डोनेशन दिया था. इस चैरिटी के जर‍िए सिने वर्कर्स को खाने और अन्य जरूरी मदद मिली थी. 

सोनू सूद समेत इन सितारों ने की लॉकडाउन में लोगों की मदद 

बता दें साउथ सुपस्टार्स की तरह ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी कोरोना पैन्डेमिक के दौरान लोगों की भरपूर सहायता की थी. एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर अस्पताल में भर्ती कराने तक, कई तरह से सहायता की. वहीं अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी लॉकडाउन के समय मदद के लिए आगे आए थे.   

Let's block ads! (Why?)


सिने वर्कर्स की मदद को आगे आए चिरंजीवी, देंगे मुफ्त कोरोना वैक्सीन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...