गुरुद्वारे में मीका सिंह और आकांक्षा पुरी
साउथ इंडियन एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akshara puri) ने मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika sing) के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने शादी की बात की है. पोस्ट को पढ़कर फैंस हैरान हैं और लिख रहे हैं कि आपने पारस छाबड़ा को सदमा दे दिया है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Indian Film Industry) की मशहूर अदाकारा अकांक्षा पुरी (Akshara puri) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में विघ्नहर्ता गणेश की पार्वती माता बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह संग गुरू द्वारे में बैठीं दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो में जो कैप्शन लिखे हैं पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग हैं. अकांक्षी ये पोस्ट पढ़कर हर कोई हैरान है लेकिन सभी आकांक्षा और मीका सिंह को बधाइयां दे रहे हैं.
दरअसल, अकांक्षा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने मीका सिंह संग फ्यूचर प्लानिंग यानी शादी को लेकर बातें लिखी हैं. साथ ही इस पोस्ट में आंकक्षा ने ये भी अपने फैंस और करीबियों से दुआएं देने की भी अपील की है. उन्होंने मीका सिंह को टैग करते हुए एक दिल ❤️ बनाया है. इसके अलावा उन्होंने #yearsoftogetherness #togetherforlife #mikasingh #akankshapuri #feelingblessed जैसे हैशटैग के जरिए यह भी जाहिर किया है कि जैसे वे दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं और अपने रिश्ते की नई शुरुआत कर रहे हैं.

मालूम हो मीका सिंह की बीते साल खबरें टीनी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) संग थीं. दोनों लॉकडाउन में एक दूसरे के साथ रहे हैं.
आकांक्षा की पोस्ट सच है या अप्रैल फूल इस बात की जानकारी तो वे खुद ही बयां करेंगी. फिलहाल वे अपने फैंस ढेर सारी मुबारकबाद ले रही हैं. वैसे ये पोस्ट अप्रैल फूल भी हो सकती है क्योंकि आकांक्षा और मीका सिंह की एज में काफी गैप है. मीका जहां 43 साल के हैं तो वहीं आकांक्षा महज 32 साल की हैं. बहरहाल, दोनों सेलेब की पोस्ट के सच का जल्द खुलासा होगा.
पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड Akanksha Puri ने मीका सिंह से कर ली शादी? वीडियो शेयर कर मांगी दुआएं - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment