Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज फिल्म अभिनेता और निर्देशक तारिक शाह का निधन हो गया है। शनिवार सुबह मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। तारिक एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे। तारिक और शोमा की एक बेटी है, जिसका नाम सारा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे पिछले दो साल से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे।
'बहार आने तक' जैसी फिल्मों में किया था काम
तारिक को बतौर एक्टर 'बहार आने तक' (1990), 'महात्मा' (1997) और 'मुंबई सेंट्रल' (2016) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'जन्म कुंडली' (1995), 'बहार आने तक' को डायरेक्ट किया था। इसके अलावा वे टीवी सीरियल 'कड़वा सच' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी रहे हैं।
दिलीप कुमार की खोज थे तारिक शाह
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, तारिक शाह दिलीप कुमार की खोज थे। 1984 में दिलीप कुमार 'सत्या' नाम से एक फिल्म लिखने, डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहे थे, जिसमें खुद दिलीप, सायरा बानो और तारिक शाह बतौर एक्टर काम करने वाले थे। पहले यह फिल्म पोस्टपोन हुई और फिर ठंडे बस्ते में चली गई। इसी रिपोर्ट के मुताबिक, तारिक ने 'मोहब्बत जिंदा रहती है' (1981), 'अव्वल नंबरी' (1982) और 'करवट' (1988) जैसी फिल्मों में भी काम किया था, जो कभी रिलीज नहीं हो सकीं।
बॉलीवुड अभिनेता का निधन: नहीं रहे एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति तारिक शाह, 'बहार आने तक' जैसी फिल्मों में एक्टर... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment