Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 6, 2021

डायरेक्टर का जवाब: फैन ने कहा- नई दया ले आओ सर, मालव राजदा बोले- मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Tv
  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Director Malav Rajada Breaks Silence On Casting New Dayaben If I Speak More, They Will Bring New Director

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। इस बार शो के डायरेक्टर का सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट पर किया गया कमेंट खबरों में है। शो के डायरेक्टर मालव राजदा की एक पोस्ट पर फैन ने दयाबेन की वापसी से जुड़ा सवाल पूछा तो मालव ने लिखा-जो होता है अच्छे के लिए होता है।

फैन से बोले-मैं फैसले नहीं ले सकता
जब फैन ने कमेंट किया कि -प्लीज नई दया को ले आओ सर, इतना वेट करके भी कोई फायदा होगा क्या, आप ही सोचो। बेचारे फैन्स कबसे वेट कर रहे हैं दया के लिए। मालव ने जवाब में लिखा- मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे। ये सब मेरे हाथ में नहीं है। मैं सिर्फ शो का डायरेक्टर हूं। एक्टर्स और कई दूसरी चीजों से जुड़े फैसले मैं नहीं ले सकता। लेकिन जो होता है अच्छे के लिए होता है।

गौरतलब है कि 2017 में दया बेन का रोल निभाने वाली दिशा वकाणी ने मैटरनिटी लीव ली थी, हालांकि शो में उनकी वापसी पर अभी भी संशय बरकरार है।

शो की क्वालिटी पर भी उठे सवाल
इसके अलावा एक और यूजर ने मालव की पोस्ट पर कमेंट करते हुए शो की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे और लिखा था- भाई तुम्हारे डायरेक्शन में कोई कमी नहीं है, लेकिन अब शो ही टैरिबल हो गया है। हालांकि मालव ने इसका विनम्रता से जवाब देते हुए लिखा था- ओके पॉइंट नोट कर लिया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद शो के वापस टेलीकास्ट होने के बाद से ही यही टीआरपी चार्ट में फिसल गया है।

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


डायरेक्टर का जवाब: फैन ने कहा- नई दया ले आओ सर, मालव राजदा बोले- मैं ज्यादा बोलूंगा तो नया डायरेक्टर ले आएंगे - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...