Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 6, 2021

Goodbye में नीना गुप्ता बनेंगी अमिताभ बच्चन की पत्नी, पहली बार पर्दे पर साथ दिखेगी ये जोड़ी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Neena Gupta In Goodbye फिल्म निर्देशक और निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट किया है जिसका नाम है ‘गुडबाय’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिता मंदाना लीड रोल में नज़र आएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्देशक और निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट किया है जिसका नाम है ‘गुडबाय’। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिता मंदाना लीड रोल में नज़र आएंगे। वहीं इन दोनों कलाकारों को सामने लाने के बाद अब फिल्म में अमिताभ की पत्नी के चेहरे से भी पर्दा उठा दिया गया है। बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की 'गुडबाय' में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता। नीना गुप्ता 'गुडबाय' की टीम में शामिल हो गई हैं, जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू की गई है।

नीना गुप्ता फिल्म में बिग बी की पत्नी की भूमिका निभाएंगी और यह पहली बार है जब वह उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित नीना गुप्ता ने कहा, ‘जब विकास ने मुझे फिल्म सुनाई, तो मैं बहुत खुश हो गई थी। यह एक अद्भुत स्क्रिप्ट है और जब स्क्रिप्ट रोमांचक हो तो कोई भी किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोचता। यहां तक कि किरदार खूबसूरती से लिखा गया है और मैं अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं इस बारे में काफी खुश हूं’। नीना गुप्ता ने इससे पहले एकता कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम किया था और अब 'गुडबाय' इस जोड़ी की दूसरी फिल्म है।

‘गुडबाय’ बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म होगी। रश्मिका और बिग ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ‘गुडबाय’ की शूटिंग के लिए पूरा चांदीवली स्टूडियो बुक किया गया है। ‘गुडबाय’ के साथ विकास बहल और एकता कपूर फिर से एक साथ आ रहे है, जो इससे पहले 'लुटेरा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


Goodbye में नीना गुप्ता बनेंगी अमिताभ बच्चन की पत्नी, पहली बार पर्दे पर साथ दिखेगी ये जोड़ी - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...