नई दिल्ली, जेएनएन। राम गापाल वर्मा और कंगना रनोट के बीच सोशल मीडिया में खट्टी-मीठी रिलेशनशिप रही है। मगर, पिछले दिनों थलाइवी का ट्रेलर आने के बाद राम गोपाल वर्मा के सुर एकदम बदल गये। उन्होंने ना सिर्फ़ कंगना को वर्सेटाइल एक्ट्रेस कहा, बल्कि उनसे माफ़ी भी मांगी। अब राम गोपाल वर्मा ने थलाइवी का पहला गाना आने के बाद कंगना की एक बार फिर जमकर तारीफ़ की है।
शुक्रवार को थलाइवी का पहला गाना चली-चली तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया गया। थलाइवी, जयललिता की बायोपिक फ़िल्म है, जो तमिल सिनेमा की दिग्गज अदाकारा और तमिल सियासत का लीजेंड्री चेहरा रही हैं। चली-चली गाना के ज़रिए जयललिता के फ़िल्मी करियर की शुरुआत को रेखांकित किया गया है, जिसमें कंगना ने नवोदित अदाकारा के अंदाज़ में स्डूटियो में शूटिंग करती नज़र आ रही हैं।
इस गाने को शेयर करके रामू ने लिखा- यादों और आधुनिक गरिमा को समेटे हुए जया लौट आयी हैं। मेगा टैलेंट कंगना रनोट की आकर्षित करने वाली मौजूदगी से थलाइवी सॉन्ग बेहद असरदार बना है ।
JAYA IS BACK in a bouquet of nostalgia packed with ultra modernistic grace #Thalaivi SONG is crackling with the MAGNETIC PRESENCE of MEGA talented @KanganaTeam
Hindi: https://t.co/3ndh3GRlTi" rel="nofollow
Tamil: https://t.co/UNtx7NDirJ" rel="nofollow
Telugu: https://t.co/YVgaJawCkY" rel="nofollow
Wow lyrics by @sirasri
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 2, 2021
कंगना रनोट और राम गोपाल वर्मा की पहली बात-चीत
थलाइवी का ट्रेलर देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया था- कुछ ख़ास क्षेत्रों में आपके विचारों से मैं असहमत हो सकता हूं, लेकिन थलाइवी के सुपर-डुपर ट्रेलर के लिए आपको सलाम करना चाहता हूं। यह बेहद ज़बरदस्त है और मुझे यक़ीन है कि स्वर्ग में जयललिता भी रोमांचित हो रही होंगी।
रामू के इस ट्वीट पर कंगना ने लिखा- मैं आपसे किसी बात पर असहमत नहीं होती। मैं आपको बहुत पसंद करती हूं और प्रशंसा करती हूं। इस बेहद संजीदा दुनिया में, जहां दम्भ और अहंकारों को आसानी से चोट पहुंच जाती है, वहां आप किसी बात को गंभीरता से नहीं लेते। यहां तक कि ख़ुद को भी नहीं। तारीफ़ के लिए शुक्रिया।
कंगना के इस जवाब के बाद राम गोपाल वर्मा ने लिखा- ठीक है कंगना। तीखे विचारों पर प्रतिक्रिया भी तीखी ही होती है। मुझे यह मान लेना चाहिए कि जब आपने ख़ुद की तुलना हॉलीवुड के दिग्गजों से की तो मुझे यह दावा बहुत बड़ा लगा, मगर अब मैं माफ़ी मांगता हूं और 100 फीसदी इस बात से सहमत हूं कि दुनिया में किसी अभिनेत्री के पास कभी भी आपके जैसी वर्सेटिलिटी नहीं थी।
I am open for debate if anyone can show me more range and brilliance of craft than me by any other actress on this planet I promise to give up my arrogance, until then I can surely afford the luxury of pride #Thalaivi #Dhaakad pic.twitter.com/0RXB1FcM43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2021
फरवरी में कंगना ने थलाइवी में अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर ट्वीट किया कि जिस तरह की रेंज मैंने दिखायी है, इस ग्लोब में वैसा दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर सकी है। परतदार किरदारों को निभाने के लिए मेरे अंदर मेरिल स्ट्रीप की तरह रॉ टैलेंट है, लेकिन मैं गैल गैडट की तरह एक्शन भी कर सकती हूं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Kangana Ranaut को राम गोपाल वर्मा ने बताया मेगा टैलेंट, थलाइवी का गाना शेयर कर लिखा- जया लौट आयी हैं! - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment