Rechercher dans ce blog

Thursday, April 1, 2021

दिवंगत अभिनेता कादर खान के बड़े बेटे का निधन, कनाडा में सिक्‍योरिटी अफसर थे अब्‍दुल कुद्दुस - News18 हिंदी

फोटो साभार: @KaderKhan

फोटो साभार: @KaderKhan

दिवंगत अभिनेता कादर खान (Kader Khan) के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस (Abdul Quddus) का कनाडा में निधन हो गया है. अब्‍दुल परिवार के साथ कनाडा में रहते थे और वहीं एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी अफसर के तौर पर काम करते थे.

  • Share this:
मुंबई. दिवंगत अभिनेता कादर खान (Kader Khan) के बड़े बेटे अब्दुल कुद्दुस (Abdul Quddus) का कनाडा में निधन हो गया है. अब्दुल कादर खान की पहली पत्नी के बड़े बेटे थे. अब्‍दुल परिवार के साथ कनाडा में रहते थे और वहीं एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी अफसर के तौर पर काम करते थे. अब्‍दुल के निधन की जानकारी विरल भ‍ियानी ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

साल 2018 में कादर खान (Kader Khan son died) का भी 81 साल की उम्र में कनाडा में ही निधन हो गया था. 21 दिसंबर को कादर खान ने आख‍िरी सांसे ली थीं. बॉलिवुड में 300 से ज्‍यादा फिल्‍मों में ऐक्‍ट‍िंग से लेकर डायलॉग लिखने तक का काम करने वाले कादर खान ने अजरा खान से शादी की थी. उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से अब्‍दुल कुद्दुस सबसे बड़े थे.

Kader Khan, Abdul Quddus
फोटो साभार: @ViralBhayani

एक्टर होने के चलते कादर खान के घर में एक्टिंग का माहौल था. बचपन में जब उनका बेटा सरफराज टीवी देखता तो उनका मन करता था कि वो भी एक्टिंग करें. उसी माहौल को देखते हुए सरफराज ने भी एक्टर बनने के बारे में सोचा. लेकिन सरफराज ने कभी अपने पिता को इस सपने के बारे में नहीं बताया. कादर खान नहीं चाहते थे कि उनका कोई भी बेटा एक्टर बने.
हालांकि, सरफराज खान फिल्मों में अपनी खास पहचान नहीं बना पाए. कहने को तो सरफराज ने सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' और 'वॉन्टेड' में काम किया है. इसके  बाद सरफराज अब अपनी एक एक्टिंग अकेडमी चला रहे हैं जिसमें वो नए लड़के-लड़कियों को एक्टिंग वर्कशॉप कराते हैं.

Let's block ads! (Why?)


दिवंगत अभिनेता कादर खान के बड़े बेटे का निधन, कनाडा में सिक्‍योरिटी अफसर थे अब्‍दुल कुद्दुस - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...