Rechercher dans ce blog

Thursday, April 22, 2021

टूट गई आशिकी फेम नदीम-श्रवण की जोड़ी, Shravan Rathod का कोरोना से निधन - Zee News Hindi

नई दिल्ली: आशिकी फेम मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी टूट गई. कोरोना वायरस की चपेट में आने से श्रवण कुमार राठौड़ का गुरुवार शाम निधन हो गया. पिछले दिनों वो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हुए थे. श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) को मुंबई के माहेजा स्थित रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 66 वर्ष के थे. श्रवण वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे. 

अनिल शर्मा ने कन्फर्म की न्यूज

निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत दुखद, अभी पता चला कि महान संगीतकार श्रवण कोविड के चलते हमें छोड़कर चले गए हैं. मेरे बहुत खास दोस्त और साथी थे. हमने 'महाराजा' में साथ काम किया था और उन्होंने हमेशा बहुत अच्छा संगीत दिया. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.'

आशिकी से हुए हिट

1990 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) के संगीत का दबदबा था. नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर (Shravan Rathod) के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे. फिल्म 'आशिकी' में उनके रोमांटिक गानों की धुन बेहद फेमस हुईं. हालांकि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की हत्या में नदीम का नाम आने के बाद ये जोड़ी टूट गई. 

जोड़ी ने दिए कई हिट गाने

बता दें, नदीम-श्रवण (Nadeem Shravan) की जोड़ी ने 'आशिकी', 'साजन', 'सड़क', 'दिल है कि मानता नहीं', 'साथी', 'दीवाना', 'फूल और कांटे', 'राजा हिंदुस्तानी', 'जान तेरे नाम' 'रंग', 'राजा', 'धड़कन', 'परदेस', 'दिलवाले', 'राज' जैसी फिल्मों में संगीत देकर अपनी पहचान बनाई. 

यह भी पढ़ें- क्या Salman ने तोड़ दिया No Kiss Rule? दिशा के साथ रोमांटिक होते दिखे दबंग खान

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Let's block ads! (Why?)


टूट गई आशिकी फेम नदीम-श्रवण की जोड़ी, Shravan Rathod का कोरोना से निधन - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...