Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

Sonu Sood बोले- लोगों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाना फिल्म में सौ करोड़ कमाने से ज्यादा सुख देता है - ABP News

साल 2020 में जब कोरोना महामारी देश में फैली तो सरकार ने इसे बढ़ने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था.ऐसे में सोनू सूद ने लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाकर उनकी मदद की थी. सोनू के इस कदम ने पूरे देश का दिल जीत लिया था. वहीं अब एक बार फिर कोरोना को हराने के लिए सोनू ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि, इन मुश्किल हालातों में लोगों की मदद करना किसी भी 100 करोड़ फिल्म का हिस्सा बनने की तुलना में ज्यादा संतोषजनक है.

लोगों की जान बचाना सबसे सुखमय एहसास है - सोनू

सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, आधी में मेरे पास  कई मदद के कॉल आते हैं. और उन जरूरतमंदों को बिस्तर या उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं तो ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सुख है. कोई भी 100 करोड़ की फिल्म मुझे ये एहसास नहीं करवा सकती. और जब लोग बिस्तर के इंतजार में अस्पतालों के सामने होते हैं तो हम सो नहीं सकते.


कोरोना पॉजिटीव होने पर भी की थी लोगों की मदद

बता दें कि हाल ही में सोनू खुद भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. खुद मुश्किल में होने के बाद भी वो लोगों को अस्पताल में बेड, रेमेडिसविर इंजेक्शन और वेंटिलेटर जैसे सुविधा दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे थे. पिछले साल उन्होंने लोगो को घरों तक पहुंचाया था. और अब वो उन्हें दवाईयां मुहैया करवा रहे हैं.   

भगवान कर रहे हैं मेरा मार्गदर्शन - सोनू

पंजाब सरकार द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में किए गए टीकाकरण अभियान का चेहरा बनने पर सोनू ने बताया था कि, मैं अपने राज्य के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए पंजाब सरकार के इस विशाल अभियान में कोई भी भूमिका निभाते हुए धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि, मैं वो इंसान हूं जो भगवान की बड़ी योजनाओं में अपना छोटा सा हिस्सा निभा रहा है. और अगर मैं किसी भी एक इंसान की जान बचा पा रहा हूं तो इसके लिए भगवान ने आशीर्वाद दिया है वो मुझे अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए मार्गदर्शन कर रहा है।

ये भी पढ़ें-

Suhana Khan ने किया भाई Arjun की गर्लफ्रैंड को बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक फोटो

'द कपिल शर्मा शो' की दीवानी हैं रश्मिका मंदाना, बोलीं- Show में जाने के लिए बेताब हूं मैं

Let's block ads! (Why?)


Sonu Sood बोले- लोगों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाना फिल्म में सौ करोड़ कमाने से ज्यादा सुख देता है - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...