Rechercher dans ce blog

Saturday, April 24, 2021

Sushmita Sen के मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने पर ट्विटर यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर इस वक्त पूरी दुनिया में देखने के मिल रहा है। इस बार कोविड में लोगों की स्थिति काफी दयनीय होती नजर आ रही है। देश के अलग अलग हिस्सों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस महामारी में इस वक़्त अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स का संकट छाया हुआ है। आलम यह है कि मरीज़ों की जान बचाने में डॉक्टर भी ख़ुद को बेबस महसूस कर रहे हैं।  ऐसे में लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं, और हर संभव अपनी मदद कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो गई हैं और अपने स्तर से लोगों की मदद करने का वादा किया। लेकिन वह इसकी वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल के सीईओ डॉ. सुनील सागर ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बता रहे थे कि अस्पताल में ऑक्सीजन का इतना संकट है कि मरीज़ों की जान पर बन आएगी। डॉ. सागर ऑक्‍सिजन की किल्‍लत बताते हुए रो पड़े। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्‍सिजन है। हम डॉक्‍टर्स से रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं कि जो भी मरीज डिस्‍चार्ज हो सकता है, उसे डिस्‍चार्ज कर दें। ऑक्‍सिजन 2 घंटे तक ही चल पाएगी। मरीज़ मारे जाएंगे। इन बातों को कहने के साथ डॉ. सागर भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन ने मदद का वादा किया।

सुनील सागर के वीडियो पर रिऐक्‍ट करते हुए सुष्मिता ने ट्विटर पर लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाला है... ऑक्‍सिजन की किल्‍लत हर जगह है। मैं कुछ ऑक्‍सिजन सिलिंडर्स इस अस्‍पताल के लिए अरेंज कर सकती हूं लेकिन मुंबई से दिल्‍ली भेजने के लिए ट्रांसपॉर्ट का रास्‍ता नहीं है। प्‍लीज कोई तरीका बताएं।'

इस पर सुष्मिता की आलोचना करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अगर ऑक्‍सिजन की कमी हर जगह है तो आप इसे दिल्‍ली भेजने के बजाय मुंबई के किसी हॉस्पिटल में क्‍यों नहीं मुहैया करा रही हैं?' इस पर भला सुष्मिता सेन चुप कैसे बैठतीं। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'क्‍योंकि मुंबई के पास अब भी ऑक्‍सिजन सिलिंडर्स उपलब्‍ध हैं तभी मुझे मिला। दिल्‍ली को जरूरत है, खासतौर पर ऐसे अस्‍पतालों को, तो अगर आप कर सकते हैं तो मदद करें।'

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


Sushmita Sen के मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने पर ट्विटर यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...