Rechercher dans ce blog

Sunday, May 9, 2021

ट्रोल्स ने कहा- 'दीपिका के पैसों पर मौज कर रहा है शोएब', एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद - Aaj Tak

दीप‍िका कक्कड़ और शोएब इब्राह‍िम ऑन-स्क्रीन पॉपुलर जोड़ी होने के अलावा ऑफ-स्क्रीन भी फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. इन दिनों दोनों ही सेल‍िब्रिटीज यूट्यूब पर अपने मजेदार ब्लॉग्स से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. 

इस बीच हाल ही में ससुराल सिमर का सीर‍ियल की वापसी हुई जिसकी शूट‍िंग के लिए दीप‍िका कक्कड़ को घर से बाहर निकलना पड़ा. ये बात कुछ लोगों को जमी नहीं और उन्होंने ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में शोएब इब्राह‍िम पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. अब दीप‍िका और शोएब, दोनों ने ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है. 

पैन्डेम‍िक में क्या कर रहे हैं शोएब? 

दीप‍िका और शोएब ने वीड‍ियो के माध्यम से ट्रोल्स को लताड़ा है. वीड‍ियो में सबसे पहले शोएब ने कोरोना वायरस की गंभीर स्थ‍ित‍ि पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये पैन्डेमिक और खतरनाक होता जा रहा है. शोएब ने बताया कि पैन्डेमिक में भी वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और चूंकि उनके प्रोजेक्ट से कई लोग जुड़े हुए हैं इसल‍िए अगर काम बंद हो जाता है तो उन लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. 

शोले के 'सांभा' एक्टर नहीं, बनना चाहते थे क्रिकेटर, ऐसा है सफर 

ट्रोल्स ने शोएब पर लगाया दीप‍िका के पैसों पर ऐश करने का आरोप 

पैन्डेमिक की मौजूदा स्थ‍ित‍ि पर बात करने के बाद शोएब और दीप‍िका ने ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई. दीप‍िका ने कहा कि कुछ लोग उनके पति यानी शोएब और उनके पर‍िवार को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि वे, दीप‍िका को काम करने के लिए बाहर भेज रहे हैं और शोएब घर पर बैठकर दीप‍िका के पैसों पर मौज कर रहा है.

संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगे शाहरुख, इन गानों में दिखाए रोमांस के 10 रंग

एक्ट्रेस ने द‍िया करारा जवाब 

इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की सोच पर दया आती है जो नफरत और ऑनलाइन गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दीप‍िका ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि शादी के बाद काम करना उनकी अपनी चॉइस है और उनका पर‍िवार एक्ट्रेस के इस फैसले की इज्जत करता है. 


 

Adblock test (Why?)


ट्रोल्स ने कहा- 'दीपिका के पैसों पर मौज कर रहा है शोएब', एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...