Rechercher dans ce blog

Thursday, May 6, 2021

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की मुश्किलें बढ़ी, शादी में भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने दर्ज किया केस - ABP News

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिजॉर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. मगर पारंपरिक ढंग से रचाई गई दोनों की ये शादी अब विवादों में आ गई है और न्यूली मैरिड कपल के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करनेवाले सुगंधा और संकेत की शादी का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था जिसमें कोविड-19 के नियमों के अनुसार तय की गई सीमा से अधिक लोग इस शादी में दिखाई दे रहे हैं. शादी का यही वीडियो दोनों के लिए मुसीबत बन गया है.

स्थानीय पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के चलते आपदा‌ प्रबंधन कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने न सिर्फ दुल्हन सुगंधा और दूल्हे संकेत के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि जिस रिजॉर्ट में यह शादी हुई है, उसके पूरे प्रबंधन और शादी में शरीक होने वाले तमाम लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की‌ खबर नहीं है.



एबीपी न्यूज़ ने इस मामले को लेकर सुगंधा और संकेत का पक्ष जानने‌ के‌ लिए दोनों से संपर्क करने की कोशिश की मगर खबर लिखे जाने तक दोनों की ओर से हमें कोई जवाब नहीं मिला. मगर सुगंधा मिश्रा की मैनेजर ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, 'दूल्हा और दुल्हन की तरफ से 20-20 लोगों के शादी में शरीक होने की इजाजत हमने स्थानीय पुलिस से ली थी और 40 लोग ही इस शादी में शरीक हुए थे. शादी में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया था कि कोरोना के किसी नियम का उल्लंघन न हो. शादी में सीमा से अधिक लोगों के शामिल होने की खबर गलत है.' 

सुगंधा ने संकेत से शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी शादी बड़े ही धूमधाम से करना चाहती हैं मगर कोरोना के चलते वे ऐसा नहीं कर पाएंगी और इस शादी में दोनों परिवारों से जुड़े चुनिंदा व करीबी लोग ही शरीक हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें-

मुंबई से दूर मुक्तेश्वर में समय बिता रही हैं नीना गुप्ता, कोरोना से बिगड़े हालात पर जताई चिंता

जब मलाइका के बेटे ने उनसे रखी थी स्वादिष्ट खाना बनाने की मांग, ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब

Adblock test (Why?)


सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की मुश्किलें बढ़ी, शादी में भीड़ इकट्ठा करने पर पुलिस ने दर्ज किया केस - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...