
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आएंगी. वह शो की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के केपटाउन भी पहुंच चुकी हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका पहुंचते ही उनके पति अभिनव कोहली ने श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगाए. अभिनव ने कहा कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को अकेला अस्पताल में छोड़कर केपटाउन चली गई हैं वो भी कोरोना जैसी आपदा के बीच. इसके बाद श्वेता ने भी अभिनव पर कई आरोप लगाए थे.
अब श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो तो सीसीटीवी का है. इन वीडियोज़ को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. पहली वीडियो में अभिनव कोहली श्वेता को जबरदस्ती रेयांश को छीनने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि श्वेता रेयांश को बचाने के लिए जमीन पर गिर जाती हैं, लेकिन अभिनव का दिल नहीं दहलता और वह ऐसी जबरदस्ती लगातार करते रहते हैं. आसपास मौजूद लोग भी ये सब देखकर हैरान हो जाते हैं और अंत में अभिनव रेयांश को खींचकर अपने साथ ले जाते हैं.
इसके अलावा एक और वीडियो श्वेता ने शेयर की है. इसमें रेयांश नजर आ रहा है और वह खुद को कंबल में छिपाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेयांश ऐसी घटनाओं को देखकर कितना सहम चुका था और वह खुद को बचाने के लिए कंबल के पीछे दबा रहा है. हालांकि इस दौरान रेयांश से कहा जाता है कि चिंता न करो बहन तुम्हारे पास ही है.
श्वेता ने इन वीडियोज़ को शेयर करते हुए लिखा, 'सच सामने आना चाहिए. इस घटना के बाद मेरा बच्चा रेयांश एक महीने तक सहमा रहा था, यहां तक कि वह रात को भी ठीक से सो नहीं पाता था. इससे उसके हाथ पर चोट लग गई थी. अब वह डरता है कि उसके पिता घर पर आ गए हैं और उससे मिलेंगे. मैं अपने बेटे को इस मेंटल ट्रॉमा से नहीं गुजरने देना चाहती. अगर ये फिजिटल एब्यूस नहीं है तो क्या है. ये मेरी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज है.'
ये भी पढ़ें-
Celina Jaitly ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक बेहद इमोशनल अनुभव किया शेयर, जानिए क्या लिखा
श्वेता तिवारी ने शेयर किया CCTV फुटेज, रेयांश को जबरदस्ती छीनते नजर आए अभिनव कोहली - ABP News
Read More
No comments:
Post a Comment