Rechercher dans ce blog

Monday, May 10, 2021

श्वेता तिवारी से बच्चा छीनने के लिए पति ने की शर्मनाक हरकत, सामने आया भयावह CCTV फुटेज - Hindustan

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली से जब से अलग हुई हैं, तब से अभिनव उन पर तरह-तरह के आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बीते दिनों इन दोनों का ये विवाद एक बार फिर से तब सुर्खियों में आ गया जब अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया कि वो उनके बेटे रेयांश को अकेला छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए विदेश जा रही हैं। वहीं श्वेता भी इस बार चुप नहीं रहीं उन्होंने अभिनव पर बच्चों की परवरिश के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करने का आरोप लगा दिया। अब श्वेता ने अपने सोशल एकाउंट पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें अभिनव की हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया है।

श्वेता को जमीन पर गिरा दिया

श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो वीडियोज शेयर किए हैं। पहले वीडियो में दिख रहा है कि अभिनव, बेटे को श्वेता की बाहों से छिनाने के लिए उन्हें जमीन पर गिरा देते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि रेयांश, अभिनव की इस हरकत से किस कदर डर गया है। लिखा- 'अब सच बाहर आने दो!!! (लेकिन ये पोस्ट मेरे एकाउंट पर हमेशा नहीं रहेगा, मैं इसे डिलीट कर दूंगी। मैं इसे अभी इसलिए पोस्ट कर रही हूं क्योंकि मैं सच बताना चाहती हूं।) यही कारण है कि मेरा बच्चा उससे डरता है'।

मेरा बच्चा एक महीने तक डरता था

श्वेता तिवारी ने आगे लिखा- 'इस वाकये के बाद मेरा बच्चा एक महीने के लिए डरता था, वो इतना डर गया था कि वो रात को ठीक से सोता भी नहीं था। उसका हाथ 2 हफ्तों तक दर्द हुआ। आज भी वो पापा के घर आने और उनसे मिलने से डरता है'। मैं अपने बच्चो को इस इस मेंटल ट्रॉमा से गुजरते हुए नहीं देख सकती... मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूं। लेकिन ये भयावह इंसान हमेशा मेरे बच्चे की मेंटल हेल्थ को खराब करने में लगा रहता है। अगर ये फिजिकल एब्यूज नहीं है तो क्या है!!!?? ये मेरी सोसाइटी की CCTV फुटेज है'।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


श्वेता तिवारी से बच्चा छीनने के लिए पति ने की शर्मनाक हरकत, सामने आया भयावह CCTV फुटेज - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...