Rechercher dans ce blog

Saturday, May 1, 2021

कोरोना ने छीना फिल्म इंडस्ट्री का एक और सितारा: नहीं रहे 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों के एक्टर मेजर बिक्रमजीत... - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। 52 साल के बिक्रमजीत कोविड-19 से संक्रमित थे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "सुबह-सुबह कोविड-19 से एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और करीबियों के प्रति दिली संवेदना।"

'पेज 3' और 'गाजी अटैक' जैसी फिल्मों में दिखे थे

बिक्रमजीत रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। 2003 में एक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए वे बॉलीवुड में आए। उन्होंने 'पेज 3', 'कॉर्पोरेट', 'रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'आराक्षण', 'जब तक है जान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'हे बेबी', 'हेट स्टोरी 2', '2 स्टेट्स', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्हें ज्यादा फिल्मों में आर्मी ऑफिसर या पुलिस अधिकारी के किरदार में ही देखा गया था।

बात टीवी सीरियल्स की करें तो वे '24', 'अदालत', 'दिया और बाती हम', 'सियासत', 'कसम तेरे प्यार की' और 'ये हैं चाहतें' जैसे सीरियल्स में देखा गया था। वे वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे।

कोरोना ने इंडस्ट्री के कई दिग्गज छीन लिए

कोरोना से अब तक कई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स का निधन हो चुका है। इनमें नदीम-श्रवण जोड़ी फेम म्यूजिशियन श्रवण राठौड़, 'जिस देश में गंगा रहना है' जैसी फिल्मों के एक्टर किशोर नंदलास्कर, सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद, एडिटर वामन भोंसले और सीरियल 'महाभारत' में इंद्र का किरदार निभाने वाले सतीश कौल जैसे कई दिग्गज नाम शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

Let's block ads! (Why?)


कोरोना ने छीना फिल्म इंडस्ट्री का एक और सितारा: नहीं रहे 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों के एक्टर मेजर बिक्रमजीत... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...