इस बयान में ये भी कहा गया कि KRK के वकील ने कोर्ट में कहा है कि भविष्य में KRK कभी भी सलमान खान के खिलाफ कोई विवादित टिप्पणी नहीं करेंगे. मानहानि का केस दर्ज होने के बाद KRK ने सलमान के पिता सलीम खान को टैग करते हुए ट्वीट किया और माफी मांगी. लिखा –
“सम्माननीय सलीम साहब, मैं यहां सलमान खान की फिल्में या उनका करिअर बर्बाद करने के लिए नहीं हूं. मैं सिर्फ मजे के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं. अगर मुझे पता होता कि सलमान को मेरे रिव्यू से इतना फर्क पड़ता है तो मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू न करता. अगर उन्होंने मुझसे कह दिया होता तो मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करता.
इसलिए मुझे रोकने के लिए केस करने की ज़रूरत नहीं थी. सलीम सर, मैं यहां किसी का दिल दुखाने के लिए नहीं हूं. इसलिए मैं भविष्य में उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा. कृपया उनसे बोलिए कि केस आगे न बढ़ाएं. अगर आप चाहेंगे तो मैं अपना रिव्यू वीडियो भी डिलीट कर दूंगा. शुक्रिया सलीम साहब.”
KRK ने कुछ देर पहले इसी मामले में एक ट्वीट किया. लिखा,
कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक अब मैं सलमान खान और इस केस के बारे में कोई बात नहीं कर सकता इसलिए मैंने सलमान खान की लीगल टीम को कोई रिप्लाई भी नहीं दिया. मगर मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ रिप्लाई दूंगा. अब आर पार की होगी.
Salim Khan Sahab father of Salman has said in his interview that Radhe is a bad film. Means he is giving signal to Salman that he should accept that his film is bad, instead of filing defamation case against me. Thank you Salim Sahab for supporting truth.
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021
KRK और सलमान के इस केस की अगली सुनवाई 7 जून 2021 को होनी है. KRK ने बीते दिनों इसी मुद्दे पर एक वीडियो भी बनाया. जिसका थंब दिया- दादू कहा तो केस कर दिया. इस वीडियो में भी KRK ने सलमान खान की फिल्म और उनकी बढ़ती उम्र का मज़ाक उड़ाया. साथ ही ये भी कहा कि सलमान उन्हें डरा-धमकाकर वीडियो करने से नहीं रोक सकते.
वीडियो: सलमान खान के ‘एक्शन’ के बाद KRK ने ट्विटर पर सलीम खान से गुहार लगाई
सलमान ने KRK के खिलाफ मानहानि का नोटिस क्यों भेजा पता चल गया है - The Lallantop
Read More
No comments:
Post a Comment