नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की सियासत को रेखांकित करती रिचा चड्ढा स्टारर पॉलिटिकल फ़िल्म 'मैडम चीफ़ मिनिस्टर' के बाद निर्देशक सुभाष कपूर अब बिहार की राजनीति पर वेब सीरीज़ 'महारानी' लेकर आ रहे हैं। सोनी लिव पर रिलीज़ के लिए तैयार वेब सीरीज़ में हुमा कुरैशी शीर्षक किरदार में हैं। सीरीज़ का ट्रेलर गुरुवार को सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया।
ट्रेलर में हुमा के किरदार रानी भारती की यात्रा दिखायी गयी है, जो घर की रसोई से सियासत की महारानी बनने तक का सफ़र तय करता है। हालांकि, सियासत की सीढ़िया चढ़ना उसकी मर्ज़ी या महत्वाकांक्षा नहीं होती, बल्कि हालात के चलते उसे ऐसा करना पड़ता है।
इस ट्रेलर के साथ लिखा गया है- नब्बे के दशक में स्थापित एक राजनीतिक ड्रामा, जिसमें पारम्परिक क्षत्रपों के बीच एक उभरती हुई आवाज़ भी थी। एक अनपढ़ महिला कैसे इसमें सरवाइव कर सकेगी। महारानी वेब सीरीज़ 28 मई को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। महारानी का निर्देशन करण शर्मा ने किया है।
A political drama set in the 90’s where among the traditional satraps there was an emerging voice. How will an illiterate woman survive this?#Maharani - Streaming on 28th May #SonyLIV pic.twitter.com/gAQ9Vp8TiK
— SonyLIV (@SonyLIV) May 20, 2021
महारानी वेब सीरीज़ में हुमा कुरैशी का किरदार काफ़ी हद तक बिहार की राजनीति की कद्दावर शख़्सियत लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से प्रेरित नज़र आता है। घर की ज़िम्मेदारियों में डूबी रानी को एक दिन अचानक राज्य की मुख्यमंत्री पद पर बैठा दिया जाता है।
सीरीज़ में हुमा के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुश्रुति, विनीत कुमार और इनामुल हक़ अहम किरदारों में दिखेंगे। सोहम, मुख्यमंत्री और रानी भारती के पति भीमा भारती का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले हुमा हॉलीवुड फ़िल्म आर्मी ऑफ़ द डेड में नज़र आएंगी, जो 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।
बता दें, महारानी का टीज़र रिलीज़ किया गया था तो उसमें एक संवाद पर आपत्ति जतायी गयी थी, जिसके बाद सोनी लिव ने उसे हटा दिया था, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की थी।
— SonyLIV (@SonyLIV) May 16, 2021
सोनी लिव पर इससे पहले आयी बायोपिक वेब सीरीज़ स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी काफ़ी सफल रही थी और यह हाइएस्ट रेटेड सीरीज़ में शामिल है। इस सीरीज़ का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था, जबकि प्रतीक गांधी टाइटल रोल में थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Maharani Trailer: सोनी लिव की वेब सीरीज़ में हुमा कुरैशी बनीं सियासत की महारानी, ज़बरदस्त है ट्रेलर - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment