Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 11, 2021

Radhe Sold Out : सलमान खान को राधे में हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें कितने में बिकी फिल्म - TV9 Hindi

Radhe Collection News : सलमान खान ने जी ग्रुप को ये फिल्म 190 करोड़ रुपए में बेची है. अब जो भी इससे कमाई होगी वो जी के खाते में जाएगी. जिसमें ओटीटी, सैटेलाइट यानी टीवी पर और थिएटर्स में इसे अब जी ग्रुप ही रिलीज करेगा.

Radhe Sold Out : सलमान खान को राधे में हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें कितने में बिकी फिल्म

सलमान और दिशा पाटनी

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) रिलीज के तैयार है. ये फिल्म 13 मई को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज की जा रही है. पहले इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से सलमान खान ने इसे इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म  ZeePlex और ZEE5 पर रिलीज करने के लिए डील कर ली.

हम आपको बताते हैं कि राधे को सलमान खान ने कितने करोड़ रुपए में जी ग्रुप को ये फिल्म बेची है. पहले इसके बारे में खबरें थीं कि ये डील 230 करोड़ में की गई है और इसे OTT की अब तक की सबसे बड़ी डील बताया गया था. ऐसी खबरें  बाद में जनवरी 2021 में आई थीं. तब ऐसा लग रहा था कि भारत में भी थिएटर्स खुल जाएंगे और ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

लॉकडाउन ने बिगाड़ा खेल

मार्च के बाद से हालात बिगड़ने लगे और कोरोना की दूसरी वेव ने देश को हिलाकर रख दिया. सरकारों को मजबूरी में लॉकडाउन लगाना पड़ा. जिसके बाद फिर से फिल्मों की रिलीज पर काले बादल मंडराने लगे.

सलमान खान ने अपने फैंस को कमिटमेंट दिया था कि वो ईद पर उनके मनोरंजन के लिए राधे को रिलीज जरूर करेंगे. तो सबके प्रिय भाईजान ने अपनी फिल्म को आगे टालने की बजाय इसे रिलीज करने का रिस्क उठा ही लिया.

डील हो गई रिवाइज

इसके लिए उनको जी ग्रुप पुराने रेट्स को रिवाइज करके 230 करोड़ की जगह 190 करोड़ की करने का प्रस्ताव दिया. बॉलीवुड हंगामा ने सलमान के करीबी सूत्रों के आधार पर इस जानकारी को पब्लिश किया है. आंकड़ों पर अगर गौर किया जाए तो ये ओटीटी पर अब तक की सबसे महंगी डील बताई जा रही है.

सलमान ने इसे इसलिए मान लिया क्योंकि वो चाहते थे कि उनके फैंस तक उनकी ये फिल्म पहुंचे और वो परिवार के साथ इस फिल्म को देखते हुए ईद मनाएं.

इसके लिए सलमान ने इसे रिलीज करने को हरी झंडी दे दी. दुबई समेत दुनिया के दूसरे देशों में राधे को थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. दुबई में 12 मई को इसके लिए एक रेड कार्पेट प्रीमियर भी रखा गया है. जिसके लिए सलमान के फैंस में जमकर उत्साह देखा गया है.

Pay Per View से देखिए फिल्म

राधे को 249 रुपए देकर ZEEPlex और Zee5 पर आप परिवार के साथ या अकेले भी देख सकेंगे. एक बार पैसे देने पर ये फिल्म एक बार ही चलेगी. दोबारा देखने के लिए फिर से पैसा चुकाना होगा चाहे आपके पास साल भर का सब्सक्रिप्शन पहले ही क्यों न हो. राधे को एक बार चलाने का खर्च 249 रुपए रखा गया है.

सलमान खान ने सिनेमाघरों के मालिकों से मांगी माफी, कहा- राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होगा जीरो

Adblock test (Why?)


Radhe Sold Out : सलमान खान को राधे में हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें कितने में बिकी फिल्म - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...