Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 11, 2021

Renuka Panwar New Song: रेणुका पंवार का जलवा, सोशल मीडिया पर छाया 'कोठे ऊपर कोठरी' हरियाणवी सॉन्ग - Aaj Tak

हरियाणवी गानों की बात होते ही सबसे पहले डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम सामने आता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा चेहरा भी है जो सपना चौधरी की तरह ही काफी पसंद किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं प्रांजल दहिया के बारे में. बेहद कम समय में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर रेणुका पंवार और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया की जोड़ी इस समय हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाए हुए है.

इस जोड़ी के गाने आते ही हिट हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया का गाना 'कोठे ऊपर कोठरी मैं उस पर रेल चला दूंगी' काफी देखा जा रहा है. इस हरियाणवी गाने को रेणुका पंवार और सुरेंदर रोमियो ने गाया है.

देसी अंदाज में रिकॉर्ड किए गए इस हरियाणवी गाने को प्रांजल दहिया और सुरेंदर रोमियो पर फिल्माया गया है, जिसमें हरियाणा के देसी ठाठ नजर आते हैं. इस गाने में प्रांजल और सुरेंदर ने बेहतरीन डांस भी किया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं.

इस हरियाणवी गाने को अभी तक करीब 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे आरके लेहरी ने लिखा है और जीआर म्यूजिक का संगीत है. यह गाना 'कोठे ऊपर कोठरी मैं उस पर रेल चला दूंगी' सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

देखें वायरल हो रहे हरियाणवी गाने का वीडियो...

 

Adblock test (Why?)


Renuka Panwar New Song: रेणुका पंवार का जलवा, सोशल मीडिया पर छाया 'कोठे ऊपर कोठरी' हरियाणवी सॉन्ग - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...