Rechercher dans ce blog

Friday, May 7, 2021

मलाइका अरोड़ा ने सबके सामने बयां की दिल की बात, कहा- काश मेरी बेटी होती, वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड - TV9 Hindi

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में शो में सबके सामने कहा कि वह हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटी हो. एक्ट्रेस की इस ख्वाहिश की वजह सुनकर सभी शॉक्ड हो गए.

मलाइका अरोड़ा ने सबके सामने बयां की दिल की बात, कहा- काश मेरी बेटी होती, वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) सुपर डांसर चैप्टर 4(Super Dancer Chapter 4) में नजर आ रही हैं. मलाइका इस शो में शिल्पा शेट्टी की जगह कुछ दिनों के लिए आई हैं. दरअसल, हाल ही में कंटेस्टेंट फ्लोरिना गोगोइ की परफॉर्मेंस देखकर मलाइका इतनी खुश हुईं कि उन्होंने उसे अपनी बाहों में भर लिया. इस दौरान मलाइका ने ये भी कहा कि वह हमेशा से बेटी चाहती थीं. मलाइका ने फ्लोरिना को कहा, ‘मैं तुम्हें घर लेकर जाऊं क्या? मेरा बेटा है. मैं काफी समय से कहती हूं कि काश मेरी एक बेटी भी होती.’

मलाइका ने आगे कहा, ‘मेरे पास कई खूबसूरत कपड़े और जूते हैं और कोई उन्हें पहनने वाला नहीं है.’ इसके बाद मलाइका, फ्लोरिना को गले लगाकर उन्हें किस करती हैं. फ्लोरिना ने आशा भोसले के गाने डांस स्टेशन पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.

शिल्पा की जगह क्यों आईं मलाइका

दरअसल सुपर डांसर का शूटिंग दमन में शिफ्ट होने की वजह से वहां जाने वाले जजेस या फिर गेस्ट को कम से कम एक पूरा दिन वहां बिताना पड़ता है और शिल्पा शेट्टी की बेटी महज 1 साल की है इसलिए ऐसे वक्त पर उन्हें अपने बच्चों और परिवार के साथ रहना ज्यादा सही लगता है. यही वजह है उन्होंने दमन में चल रहे शूटिंग से ब्रेक लिया. जब शूटिंग फिर से मुंबई में शुरू हो जाएगी तब वह अपने टीम को जॉइन कर लेंगी, तब तक मलाइका अरोरा उनकी जगह जज की खुर्सी संभालेगी.

अर्जुन कपूर के साथ शादी की आती हैं खबरें

मलाइका की बात करें तो अरबाज खान से तलाक के बाद अब वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन और मलाइका काफी समय से साथ हैं. पहले दोनों अपने रिलेशन को सभी से छिपाते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ओपनली एक-दूसरे को लेकर बात करते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार बरसाते रहते हैं. यहां तक की कई समय से तो दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं.

मलाइका से शादी पर अर्जुन ने कही थी ये बात

जब अर्जुन से मलाइका के साथ शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘जब भी मैं शादी करूंगा आप सभी को बता दूंगा. अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है. अगर शादी का प्लान बनाऊंगा तो भी इस समय नहीं करूंगा जब कोविड जैसी समस्या इतनी बढ़ रही है. हम दोनों ने अभी शादी को लेकर सोचा नहीं है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि जब भी शादी करेंगे सभी को जरूर बताएंगे. हम किसी से कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं.’

Adblock test (Why?)


मलाइका अरोड़ा ने सबके सामने बयां की दिल की बात, कहा- काश मेरी बेटी होती, वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड - TV9 Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...