Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 30, 2021

कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के लिए बढ़ाई फीस, 1 हफ्ते के चार्ज करेंगे 1 करोड़! ऐसी है चर्चा - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • द कपिल शर्मा शो की जल्द होगी टीवी पर वापसी
  • कपिल शर्मा के फीस में बढ़ोतरी की आ रही खबर
  • टीआरपी में टॉप पर रहता है कपिल का शो

जल्द ही द कपिल शर्मा शो की टीवी पर वापसी होने वाली है. फैंस अपने फेवरेट शो और फेवरेट कॉमेडियन के कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच खबरें हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी फीस बढ़ा दी है. 

क्या कपिल शर्मा ने बढ़ाई अपनी फीस?
रिपोर्ट के मुताबिक, द कपिल शर्मा शो के रिटर्न के बाद कपिल शर्मा 1 हफ्ते के 1 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. इससे पहले कपिल हर एपिसोड के 30 लाख चार्ज कर रहे थे. अब कपिल ने अपनी फीस बढ़ा दी है, वे एक एपिसोड के 50 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. हालांकि कपिल की फीस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

पति की मौत से टूटीं मंदिर बेदी, राज कौशल की अंतिम यात्रा में पहुंचे सेलेब्स
 

खबरें हैं कि कपिल ही नहीं कपिल के को-स्टार्स ने भी अपनी फीस में बढ़ोतरी की है. जबसे शो के कमबैक की खबरें आई हैं इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इससे पहले परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह के कपिल के शो का हिस्सा ना बनने की चर्चा हुई थी. इस पर अर्चना का रिएक्शन भी आया. उन्होंने ऐसी किसी भी खबर को गलत करार दिया है. 

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से निधन
 

द कपिल शर्मा शो की बात करें तो ये शो सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी चार्ट में हमेशा कपिल के शो का दबदबा देखने को मिला है. कपिल का ये शो अमूमन टॉप 5 शोज की लिस्ट में शुमार रहता है. कपिल के शो में फिल्म और टीवी जगत के नामी सितारे शिरकत करते हैं. लॉकडाउन में कपिल का शो लोगों के लिए वरदान साबित हुआ था. हर तरफ फैले नकारात्मक माहौल में कपिल के शो ने हंसने की वजह लोगों को दी थी. 

Adblock test (Why?)


कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के लिए बढ़ाई फीस, 1 हफ्ते के चार्ज करेंगे 1 करोड़! ऐसी है चर्चा - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...