Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 8, 2021

द फैमिली मैन 2 का वो हीरो, जिसने 15 मिनट के रोल में किया सारा खेल - Aaj Tak

मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 ने इस बार दर्शकों को शो के नए चेहरों से पर‍िचय करवाया है. जहां एक ओर साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा अक्क‍िनेनी ट्रेंड कर रही हैं, वहीं शो में नजर आए 'चेल्लम सर' उर्फ एक्टर उदय महेश भी छाए हुए हैं. शो में उदय को कम ही जगह मिली लेक‍िन इन्हीं चंद म‍िनटों में उनकी अदाकारी के सभी कायल हो गए. आइए जानें कौन है चेल्लम सर उर्फ उदय महेश. 

फैमिली मैन 2 की कहानी में इस बार तमिल बागी सरकार के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है. हर एक एप‍िसोड लगभग 1 घंटे का है और पूरी सीरीज में चेल्लम सर का किरदार महज 15 मिनट के लिए है.  

कौन हैं चेल्लम सर? 

सीरीज में उदय महेश ने एक्स-अंडरवकवर एजेंट चेल्लम सर का रोल निभाया है. श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) का सामना तमिल बागी गुट से है. कौन सी रणनीति के आधार पर इन बाग‍ियों से निपटना है, यह सारा खेल सिर्फ चेल्लम सर जैसे ख‍िलाड़ी को आता है. कौन कहां छ‍िपा बैठा है, किससे क्या बात करनी है, श‍िकार को पकड़ने के लिए कौन चारा डालना है इन सबका जवाब केवल चेल्लम सर जानते हैं. श्रीकांत तिवारी के सामने जब दुश्मनों से लड़ने का हर हथ‍ियार फेल हो जाता है तो वे चेल्लम सर को कॉल करते हैं और चेल्लम उन्हें कभी निराश नहीं करते. 

The Family Man 2 Review: फर्ज में फंसा 'श्रीकांत तिवारी', सामंथा का उम्दा अभिनय, खलेगी मूसा की कमी

क‍िरदार को क‍िया जीवंत   

चेल्लम सर के अनुभवी किरदार को उदय महेश ने शो में बिल्कुल जीवंत किया है. उनका अपना अंदाज है. आम से नजर आने वाले, सीन‍ियर और चेहरे पर सपाट भाव लिए चेल्लम सर. उनके इस बाहरी दिखावे से उनकी बुद्ध‍िमत्ता पर शक हो सकता है. चेल्लम सर जैसे ख‍िलाड़ी की दर्शक दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर #ChellamSir काफी ट्रेंड‍िंग रहा. जैसा कि सीरीज में चेल्लम सर को हर शख्स का जानकार दिखाया गया है, इसल‍िए यूजर्स भी उनकी तुलना गूगल, वीक‍िपीड‍िया और एनसाइक्लोपीड‍िया से कर रहे हैं.  

द फैमिली मैन 2 में सामंथा ने खुद किए अपने स्टंट, शेयर किया प्रैक्टिस वीडियो

इस शो से मिली थी पहचान 

उदय महेश तमिल एक्टर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2006 में Naalai और 2008 में  Chakkara Viyugam फिल्म का निर्देशन किया था. लेक‍िन दो फिल्मों के निर्देशन के बाद ही उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और अभ‍िनय का रुख कर लिया. 2013 में मूदर कूदम फिल्म से उन्होंने एक्ट‍िंग डेब्यू किया. इसके बाद उदय के पास फिल्मों की लाइन लग गई. 2013 से लेकर अब तक उदय कई फिल्मों में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवा चुके हैं. उनके अभ‍िनय का अंदाजा फैमिली मैन 2 से लगाया जा सकता है. उन्हें स्टार विजय चैनल के सीर‍ियल ऑफ‍िस से पहचान मिली. इसमें उन्होंने विश्वनाथन की बेहतरीन भूमिका निभाई थी.  

Adblock test (Why?)


द फैमिली मैन 2 का वो हीरो, जिसने 15 मिनट के रोल में किया सारा खेल - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...