Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

सायरा बानो ने दिलीप कुमार की मौत की खबरों को बताया अफवाह, बोलीं- अब हालात में सुधार, जल्द होंगे डिस्चार्ज - ABP News

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है. डॉक्टर्स का कहना है कि दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. लेकिन इस बीच उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर घूमने लगी. इस पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानू प्रतिक्रिया दी है. 

इसके साथ ही, दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से भी उनका हेल्थ अपडेट दिया गया है. सायरा बानू ने एएनआई से कहा कि दिलीप कुमार को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबरें अफवाह हैं और उनकी हालात अब स्थिर है. उन्होंने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर से भी बयान जारी किया है. 


फेफड़ों में भरा पानी

उन्होंने बयान में लिखा,"व्हाट्सएप पर आए फोरवार्डे मैसेज पर विश्वास न करें. साब की तबीयत ठीक है. आपकी दिल छू लेने वाली दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार. डॉक्टर्स, वह 2-3 दिन में घर आ जाएंगे. इंशा अल्लाह." बता दें कि  एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भर गया है और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 

2-3 घर में लौटेंग दिलीप कुमार

सूत्र ने बताया कि दिलीप कुमार को न तो आईसीयू में रखा गया है और न ही वेंटिलेटर पर रखा है. दिलीप कुमार का इलाज सामान्य वॉर्ड में चल रहा है. वहीं दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए भी डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर है और हो सकता है कि 2-3 दिनों में वो घर लौट आएं.

ज्वार भाटा से शुरू किया करियर

बता दें कि कुमार ने 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए. पर्दे पर उन्हें पिछली बार 1998 में किला फिल्म में देखा गया था.

ये भी पढ़ें-

'एक हजारों में मेरी बहना है' तरला जोशी का निधन, 'बड़ी बीजी' की याद में निया शर्मा ने किया भावुक पोस्ट

विक्रांत मैसी ने राधे मां से की यामी गौतम की तुलना, कंगना रनौत बोलीं- लाओ मेरी चप्पल

Adblock test (Why?)


सायरा बानो ने दिलीप कुमार की मौत की खबरों को बताया अफवाह, बोलीं- अब हालात में सुधार, जल्द होंगे डिस्चार्ज - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...