Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

पति से अलग हुईं नुसरत: तृणमूल सांसद बोलीं- उसने मेरे अकाउंट से पैसे निकाले, उससे तलाक की जरूरत नहीं, क्योंक... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Nusrat Jahan Nikhil Jain Update | Trinamool MP Nusrat Jahan Separated From Husband Nikhil Jain

11 घंटे पहले

तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को पति निखिल जैन से अलग होने का ऐलान कर दिया। उन्होंने निखिल पर अपने अकाउंट से पैसे निकालने का आरोप लगाया है। नुसरत ने कहा कि अलग तो हम पहले ही हो गए थे, लेकिन मैंने ये बात आज सबके सामने रखी, क्योंकि मैं चाहती थी कि पर्सनल लाइफ को अपने तक ही रखूं।

नुसरत ने कहा कि हमारी इंटरकास्ट मैरिज थी। इसे भारत में वैध साबित करने के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड किया जाना था, जो कि कभी नहीं हुआ। ऐसे में तलाक का तो सवाल ही नहीं उठता है।

नुसरत जहां-निखिल जैन की शादी के रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं।

नुसरत जहां-निखिल जैन की शादी के रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं।

तुर्की के कानून के तहत हुई थी शादी
नुसरत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल के बशीरहाट से चुनाव जीतने के बाद तुर्की के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। इस शादी का रिसेप्शन कोलकाता में रखा गया था। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं। नुसरत का कहना है कि निखिल से उनकी शादी तुर्की के कानून के तहत हुई थी।

नुसरत का निखिल पर आरोप- अकाउंट से गलत तरीके से पैसे निकाले
नुसरत ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'वो जो अपने आपको अमीर कहता है, जो कहता है कि मैंने उसका इस्तेमाल किया। उसने मेरे अकाउंट से गलत तरीके से पैसे निकाले। गलत तरीके से मतलब मेरे सेपरेशन के बाद भी उसने रात के वक्त अकाउंट से पैसे निकाले थे। मैंने ये मामला बैंक अधिकारियों के सामने भी रखा है और इसे लेकर जल्द ही पुलिस कम्पलेंट भी फाइल की जाएगी।'

'शादी के बाद मेरे सभी पारिवारिक अकाउंट की डिटेल निखिल को दी गई थी। वो मेरे कई अकाउंट का बिना मेरी जानकारी और सहमति के गलत इस्तेमाल कर रहा था। मैं अभी भी इसे लेकर बैंकों से बातचीत कर रही हूं और जरूरत पड़ी तो इस बात के सबूत भी रखूंगी।'

फोटो अक्टूबर 2019 की है। शादी के बाद पहली दुर्गा पूजा के दौरान दशमी के दिन नुसरत और निखिल ने सिंदूर खेला मनाया था।

फोटो अक्टूबर 2019 की है। शादी के बाद पहली दुर्गा पूजा के दौरान दशमी के दिन नुसरत और निखिल ने सिंदूर खेला मनाया था।

एक्टर-पॉलिटिशियन यश से नुसरत के अफेयर की चर्चा
चर्चा है कि नुसरत जहां एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आए यश दासगुप्ता के साथ डेटिंग कर रही हैं। यश 2021 में बंगाल में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। इस बीच नुसरत के प्रेग्नेंट होने की भी चर्चा है। वहीं लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी इन खबरों पर सोशल मीडिया पर कमेंट लिखा था। तस्लीमा ने कहा है कि अगर नुसरत यश के साथ हैं तो उन्हें निखिल से तलाक ले लेना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


पति से अलग हुईं नुसरत: तृणमूल सांसद बोलीं- उसने मेरे अकाउंट से पैसे निकाले, उससे तलाक की जरूरत नहीं, क्योंक... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...