Rechercher dans ce blog

Monday, June 7, 2021

Dilip Kumar Health Update: सायरा बानो ने अस्पताल से शेयर की दिलीप कुमार की पहली तस्वीर, कहा- मेरे कोहिनूर, मेरे साहब... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही है। सांस की दिक्कत होने के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फैंस और शुभचिंतक लगातार उनके जल्द सेहतयाब होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं, पत्नी सायरा बानो ने लोगों से अपील की कि अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें और जल्द दिलीप साहब डिस्चार्ज हो सकते हैं। 

सायरा और दिलीप कुमार से परिजन लगातार उनके ट्विटर हैंडल से सेहत का अपडेट दे रहे हैं। सोमवार शाम को सायरा की ओर से एक संदेश ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया- पिछले कुछ दिनों से मेरे प्यारे पति, यूसुफ़ ख़ान, की तबीयत ठीक नहीं है। मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस नोट के ज़रिए, मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो उनके लिए दुआ कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं। मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हम सबके दिलीप कुमार की सेहत अब स्थिर है। 

डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया है कि जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मैं आपसे गुज़ारिश करती हूं कि अफ़वाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें। मैं आपसे साहब की सेहत के लिए दुआ करने के लिए कह रही हूं, वहीं मैं ऊपर वाले से दुआ करूंगी कि इस पैनडेमिक में आप सबको सेहतमंद रखें।

इसके बाद सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की, जिस पर 5.51 बजे का समय अंकित है। इस तस्वीर में दिलीप कुमार बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने आंखें मूंदी हुई हैं और सायरा उनकी ओर देख रही हैं। दिलीप कुमार ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं।

इससे पहले पूर्वाह्न पौने बारह बजे सायरा ने दिलीप कुमार की सेहत का अपडेट दिया था, जिसमें चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. जलील पारकर की ओर से बताया गया था कि उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वो वेंटिलेटर पर नहीं हैं। उनकी हालत स्थिर है। सांस संबंधी कुछ टेस्ट की रिपोर्ट्स का इंतज़ार किया जा रहा है। 

बता दें, सांस की तकलीफ़ होने के बाद दिलीप कुमार को 6 जून को मुंबई के पीएल हिंदूजा अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था, जहां उनका चेकअप किया गया और इलाज चल रहा है। दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर फैलते ही उनके लिए दुआएं की जानें लगी। धर्मेंद्र, मनोज बाजपेयी समेत कई कलाकारों ने दिलीप कुमार के जल्द ठीक होने की कामना की थी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


Dilip Kumar Health Update: सायरा बानो ने अस्पताल से शेयर की दिलीप कुमार की पहली तस्वीर, कहा- मेरे कोहिनूर, मेरे साहब... - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...