
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। दिलीप कुमार के फैन्स अभिनेता की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाह रहे हैं। ऐसे में सायरा बानो वक्त- वक्त पर दिलीप कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी दे रही हैं। इस बीच उन्होंने दिलीप कुमार की अस्पताल से नई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।
सायरा ने शेयर की तस्वीर
सायरा बानो ने दिलीप कुमार की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दिलीप कुमार काफी कमजोर दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सायरा बानो ने उनके हाथ पर हाथ रखा हुआ है। इस तस्वीर में दिलीप और सायरा का प्यार साफ देखा जा सकता है। तस्वीर पर आज की तारीख और फोटो खींचे जाने का वक्त भी लिखा हुआ है।
Latest. An hour ago. pic.twitter.com/YBt7nLLpwL
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
कैसी है तबीयत
एक ट्वीट में जहां सायरा बानो ने दिलीप कुमार की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है तो वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने दिलीप कुमार की तबीयत की जानकारी दी है। दिलीप कुमार के ट्विटर से किए गए पोस्ट में सायरा लिखती हैं, ' बीते कुछ दिनों से मेरे प्यारे पति युसुफ खान की तबीयत ठीक नहीं थी और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इस नोट के जरिए, मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए।'
स्थिर है तबीयत
इसके आगे सायरा लिखती हैं, 'मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की तबीयत स्थिर है और डॉक्टर्स का कहना है कि वो जल्दी ही स्वस्थ होकर घर जा सकेंगे। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और साहब के लिए दुआ करें। मैं प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर आप सभी को इस महामारी में सुरक्षित और स्वस्थ रखे।'
Message from Saira Banu pic.twitter.com/TDQzXDAigs
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 7, 2021
दिलीप की हिट फिल्में और अवॉर्ड्स
गौरतलब है कि दिलीप कुमार अपने वक्त के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं। उनकी हिट लिस्ट में ज्वार भाटा, अंदाज, आन, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, क्रान्ति, देवदास, आजाद, कर्मा और सौदागर सहित कई अन्य फिल्में शुमार हैं। वहीं दिलीप कुमार बेस्ट एक्टर के 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके साथ ही दिलीप कुमार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं।
सायरा बानो ने शेयर की दिलीप कुमार की लेटेस्ट फोटो, कहा- 'मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे साहब..' - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment