Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 8, 2021

देवदार के पेड़ के सामने यामी गौतम-आदित्य धर ने लिए थे सात फेरे, वेडिंग प्लानर को शादी के लिए दिया गया था एक दिन का वक्त - Hindustan

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी शादी के चलते ‘टॉक ऑफ द टाउन’बनी हुई हैं। उन्होंने  4 जून को  अपने लविंग बॉयफ्रेंड व डायरेक्टर आदित्य धर संग गुपचुप शादी की थी। शादी हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में हुई थी। इसी बीच एक्ट्रेस के वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने खुलासा किया है कि यामी के पिता ने शादी के एक दिन पहले उनसे संपर्क कर शादी की सारी अरेंजमेंट करने को कहा। इतना ही नहीं वेडिंग प्लानर ने ये भी बताया कि इस कपल को एक दम ट्रेडिशनल शादी करनी थी, इसलिए इन्होंने देवदार के पेड़ के सामने सात फेरे लिये।

ट्रेडिशनल शादी करना चाहते थे दोनों

Mid-Day की रिपोर्ट के अनुसार, यामी के वेडिंग प्लानर एक्ट्रेस की शादी और मेंहदी संगीत कार्यक्रम के बारें में बताते हुए कहा कि ये दोनों (यामी-आदित्य) ग्लैमरस शादी नहीं चाहते थे। दोनों की दिली ख्वाइश थी कि उनकी शादी ग्रैंड होने के बजाय सिंपल और पारंपरिक ढंग से हो, जैसा कि उनके होम टाउन और घर में होता रहा है। 

देवधर के पेड़ के सामने शादी की थी


वेडिंग प्लानर गीतेश ने यह भी खुलासा किया कि यामी-आदित्य ने पहले देवदार के पेड़ के सामने शादी की थी। मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया था, जिसकी सजावट में गोल्डन और सफेद रंग की थीम दी गई थी। शादी के बाद शाम को परिवार वालों के साथ छोटा सा रिसेप्शन रखा गया। आंगन में मेंहदी लगाई गई और शादी के बाद मंडी धाम का पारंपरिक लंच हुआ।

यामी ने फोटो शेयर कर दी थी शादी की जानकारी

यामी गौतम ने अपनी शादी की जानकारी 4 जून 2021 को वेडिंग सेरेमनी की एक तस्वीर शेयर करके दी थी, जिसमें आदित्य और यामी बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इसे शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा था, ‘तेरी रोशनी में, मैं प्यार करना सीखती हूं- Rumi। अपने परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। बहुत ही निजी लोग होने के नाते, हमने इस खुशी के अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया। हमने अब प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू कर दी है, हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। लव, यामी और आदित्य।’ 

यामी की हल्दी, मेहंदी और कलीरा सेरेमनी फोटोज वायरल 

इसके बाद से लगातार यामी अपनी शादी की बाकी रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। वहीं, यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें एक्ट्रेस की हल्दी, मेहंदी और कलीरा सेरेमनी की फोटोज हैं। तस्वीरों में दोनों बहनों के अटूट प्यार को साफतौर पर देखा जा सकता है।

Adblock test (Why?)


देवदार के पेड़ के सामने यामी गौतम-आदित्य धर ने लिए थे सात फेरे, वेडिंग प्लानर को शादी के लिए दिया गया था एक दिन का वक्त - Hindustan
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...