Rechercher dans ce blog

Tuesday, June 8, 2021

Jazzy B का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक, किसान आंदोलन की वजह से हुआ एक्शन - Aaj Tak

कनेड‍ियन पंजाबी सिंगर जैजी बी के ट्व‍िटर अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी गई है. उनके अकाउंट को सरकार के अनुरोध पर भारत में ब्लॉक किया गया है. इसके पीछे जैजी का लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करना बताया जा रहा है. वे पिछले साल दिसंबर से ही किसान आंदोलन के पक्ष में सोशल मीड‍िया पर बयान दे रहे थे. इसी के मद्देनजर अब भारत में जैजी के ट्व‍िटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया है. 

जैजी बी का ट्व‍िटर अकाउंट इस वक्त जियो-रिस्ट्र‍िक्टेड है. इसे भारत से बाहर किसी अन्य देश से आईपी एड्रेस के जर‍िए एक्सेस किया जा सकता है लेक‍िन भारत में रहते हुए जैजी बी के ट्वीट्स देखना अब मुमक‍िन नहीं है. हेल्प सेंटर सेक्शन में ट्व‍िटर की ओर से इसपर क्लैरिफ‍िकेशन दिया गया है. 

ट्विटर ने लिखा- 'अगर हमें एक अध‍िकृत इकाई से वैध और उच‍ित दायरे का अनुरोध मिलता है तो समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ कंटेंट के एक्सेस पर रोक लगाना आवश्यक है. इस तरह की रोक उस खास क्षेत्राध‍िकार तक सीमित होगी जिसने वैध कानूनी मांग जारी की है, या जहां ये कंटेंट स्थानीय कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.' फिलहाल ट्व‍िटर की ओर से इस मामले में ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट आना बाकी है. 

द फैमिली मैन 2 का वो हीरो, जिसने 15 मिनट के रोल में किया सारा खेल

जैजी बी ट्व‍िटर

सुशांत संग केदारनाथ में दिखे नीतीश भारद्वाज, बोले- उसका चुलबुलापन था पसंद

जैजी बी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें लिखा है 'account withheld' यानी उनके अकाउंट पर रोक लाग दी गई है. जैजी ने इसे शेयर करते हुए लिखा- 'मैं हमेशा मेरे लोगों के हक के लिए खड़ा रहूंगा #kisanmajdooriktazindabad #neverforget1984#raiseyourvoice.' इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है- 'वाहे गुरु मैं मौत से नहीं डरता पर जब मेरी अंतररात्मा मर जाती है, वो ही असली मौत होती है #neverforget1984 #kisanmajdooriktazindabad.'

जैजी बी ट्व‍िटर

फरवरी में ट्विटर ने लिया 250 लोगों पर एक्शन 

ज्ञात हो जैजी बी पहले ऐसे शख्स नहीं है जिनका अकाउंट किसान आंदोलन में बोलने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. फरवरी 2021 में लगभग 250 लोगों के अकाउंट्स पर इसी वजह से ताला लगा दिया गया था. ये एक्शन ट्व‍िटर को मिले सरकार के अनुरोध के बाद लिया गया था. 

जैजी बी ट्व‍िटर

बॉलीवुड में हिट है जैजी बी 

जैजी बी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में हिट ट्रैक्स दिए हैं. जवानी जानेमन में गल्लां करदी, केसरी में अज सिंह गरजेगा, दिल्लीवाली जाल‍िम गर्लफ्रेंड में जाल‍िम दिल्ली, शादी के साइड इफेक्ट्स में हैरी इज नॉट ब्रह्म्चारी, साहेब बीवी और गैंगस्टर में जुगनी, तीसरी आंख में चक दे पंजाबी जैसे गाने दिए हैं. 

Adblock test (Why?)


Jazzy B का ट्विटर अकाउंट भारत में ब्लॉक, किसान आंदोलन की वजह से हुआ एक्शन - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...