Rechercher dans ce blog

Wednesday, June 9, 2021

Salman Khan से भिड़ चुके कमाल आर खान ने विवेक ओबेरॉय को अब जानें क्यों कहा, भाई - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्ली, जेएनएनl कमाल आर खान और सलमान खान की कोर्ट में लड़ाई चल रही हैl इस बीच कमाल आर खान ने विवेक ओबेरॉय की सराहना की हैl उन्होंने विवेक ओबेरॉय को 'भाई' कहकर भी संबोधित किया हैl कमाल आर खान फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के रिलीज होने के बाद से लगातार खबरों में बने हुए हैंl दरअसल कमाल आर खान ने सलमान खान की फिल्म राधे और मोस्ट वांटेड भाई को खराब फिल्म बताया थाl इसके बाद सलमान खान ने पलटवार करते हुए कमाल आर खान पर मानहानि का दावा ठोक दिया थाl बाद में सलमान के वकील की ओर से सफाई आई थी कि यह कोर्ट केस फिल्म रिव्यू के चलते नहीं बल्कि सलमान की छवि खराब करने के कारण किया गया हैl

अब केआरके एक बार फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैंl उन्होंने विवेक ओबेरॉय की जमकर सराहना की हैl साथ ही उन्होंने विवेक ओबेरॉय को 'भाई' कहकर भी संबोधित किया हैl विवेक ओबरॉय ने एक इंटरव्यू दिया हैl इसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड की खराब पक्ष के बारे में बात की हैl केआरके ने लिखा है, 'भाई विवेक ओबेरॉय, आपका इंटरव्यू शानदार है और सही बात बता रहा है, बधाईl'

इसके पहले अर्जुन कपूर की भी कमाल आर खान ने सराहना की थीl उन्होंने खुलासा किया था कि अर्जुन कपूर ने उन्हें फोन किया था और दोनों ने लंबी चर्चा की थीl उन्होंने अर्जुन कपूर को अपना असली दोस्त और असली मर्द भी कहा थाl उनके अनुसार अर्जुन कपूर पक्ष लेने से नहीं डरते हैl विवेक ओबरॉय के बारे में कमाल आर खान ने लिखा है, 'भाई विवेक ओबेरॉय आपका इंटरव्यू दमदार था और सच्चा था, बधाईl'

कमाल आर खान ने वहीं अर्जुन कपूर के लिए लिखा था, 'अर्जुन कपूर भाई आपने कॉल किया, लंबी चर्चा की, अब मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में आप ही मेरे असली दोस्त हैंl आप ही असली मर्द है, जो डरते नहीं हैl अब मैं आपकी फिल्म को कभी खराब रिव्यु नहीं करूंगा।' सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की भी जमकर लड़ाई हुई थीl

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


Salman Khan से भिड़ चुके कमाल आर खान ने विवेक ओबेरॉय को अब जानें क्यों कहा, भाई - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...