Rechercher dans ce blog

Thursday, June 10, 2021

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, एक्टर के पिता पहुंचे थे दिल्ली हाईकोर्ट - ABP News

दिल्ली हाईकोर्ट दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता की आज उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें सुशांत पर आधारित फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की गई खी.

ये याचिका सुशांत सिंह के पिता ने दायर की थी. उनकी मांग थी कि उनके बेटे के नाम का इस्तेमाल करके जो लोग फिल्में बना रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए.

याचिका में क्या मांग की गई थी

इस याचिका में सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की लाइफ पर बन रही फिल्म, या किसी भी फिल्म में उनके बेटे के नाम और उससे मिलते – जुलते पात्रों का इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी.

इसके साथ ही अपनी याचिका में ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म जो सुशांत की लाइफ पर बन रही है. उसका भी जिक्र किया गया था.

अपने फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत सिंह 

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पुलिस ने अपनी जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. औऱ उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाया था. वहीं कई दिनों तक रिया को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था.  हालांकि बाद में ये केस सीबीआई को सौंप दिया गया था. और अब  भी इस मामले में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Inside Photos: नागार्जुन के बेटे से रचाई है सामंथा अक्किनेनी ने शादी, अब रहती है इस आलीशान White House में, देखें घर के अंदर की तस्वीरें

The Family Man 2: सीरीज के लिए किसने लिए कितने करोड़? जानिए- Manoj Bajpayee से लेकर Samantha Akkineni, तक, सभी सितारों की फीस

Adblock test (Why?)


Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, एक्टर के पिता पहुंचे थे दिल्ली हाईकोर्ट - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...