
स्टोरी हाइलाइट्स
- दो बेटियों को सुष्मिता सेन ने लिया है गोद
- रेने से असली मां के बारे में पूछे जाते हैं सवाल
- रेने संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं सुष्मिता
सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, रेने और अलीषा. दोनों बेटियों को सुष्मिता सेन ने गोद लिया हुआ है. सुष्मिता सेन ने सबसे पहले रेने को साल 2000 में गोद लिया था. रेने से अक्सर उनकी असली मां को लेकर सवाल किया जाता है. पूछा जाता है कि क्या वे अपनी रियल मां के बारे में जानना चाहती हैं. इसके बारे में अब रेने ने जवाब दिया है.
ट्रोल्स को सुष्मिता सेन की बेटी का जवाब
रेने ने कहा- मेरे इंस्टाग्राम पर अक्सर मुझे ये सवाल पूछे जाते हैं कि तुम्हारी असली मां कौन है? मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं कि प्लीज असली मां क्या होती है इसकी परिभाषा बताएं. रियल मदर जैसा क्या होता है?
दिलीप कुमार का अधूरा सपना, प्रोड्यूस की फिल्म, कभी नहीं हुई रिलीज
क्या कहा रेने ने?
मुझे पता है कि लोग हमारी जिंदगी के बारे में जानने के इच्छुक होते हैं. हम क्या खाते हैं वगैरह. ये ठीक है. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को एक दूसरे के प्रति थोड़ा प्यार भरा होना चाहिए. मेरा सच ओपन है और सबके सामने है. लेकिन क्या होगा अगर कोई और होगा तो? हमें नहीं पता ये उन्हें कितना इफेक्ट करेगा. मुझे लगता है कि हमें थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए. मेरे लिए ये अलग है क्योंकि मैं ऐसे ही पली बढ़ी हूं. मेरे लिए ये मैटर नहीं करता. लेकिन जो लोग अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहते हैं उन्हें ये सवाल परेशानी दे सकते हैं. जब तक सामने वाला खुद से ये नहीं बताता या इसके बारे में बात नहीं करना चाहता. ये सब मत पूछो.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए नसीरुद्दीन शाह, बेटे विवान ने शेयर की फोटोज
रेने ने 18 साल का होने के बाद सुष्मिता सेन को कहा था कि उन्हें अपने बायलॉजिकल पेरेंट्स को जानने की कोई इच्छा नहीं है. वर्कफ्रंट पर रेने शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. रेने जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. रेने और सुष्मिता के बीच स्पेशल बॉन्ड है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों संग फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. दोनों के साथ लाइव वीडियोज भी करती हैं. रेने और अलीषा सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन की बेटी से पूछा सवाल- तुम्हारी असली मां कौन है? मिला ये जवाब - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment