स्टोरी हाइलाइट्स
- विद्या बालन ने झेले रिजेक्शंस
- 'हम पांच' से की करियर की शुरुआत
- रात में रोते-रोते सो जाती थीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की हाल ही में फिल्म 'शेरनी' रिलीज हुई है. इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यह फिल्म अमित ने निर्देशित की है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में जब बतौर एक्ट्रेस उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो काफी रिजेक्शन देखने को मिला था. कई बार तो वह रोते-रोते सो जाया करती थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि निराश महसूस कर वह इस मुश्किल घड़ी को जी रही थीं.
मुश्किलों भरा था विद्या का शुरुआती करियर
विद्या बालन ने करियर की शुरुआत शो 'हम पांच' (1995) से की थी. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन सफल न हो सकीं. फिल्में फाइनल नहीं हो पाईं. इसके बाद विद्या ने बंगाली फिल्म से डेब्यू किया, जिसका नाम था 'भालो थेको' (2003). इसके बाद साल 2005 में इन्होंने फिल्म 'परिणीता' से सैफ अली खान संग हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.
ऐसे मिली उम्मीद
शुरुआती दिनों में विद्या बालन ने काफी संघर्ष किया, इस पर बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि उस समय मैं निराशाजनक महसूस करती थी. साउथ इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन देखने के बाद मैं रोज रात में रोते-रोते सोती थी. यह बात साल 2002-03 की है. मैं यह महसूस करती थी कि मैं कभी एक्टर बन ही नहीं पाऊंगी, लेकिन अगली सुबह मैं उठती थी. वह सूरज की किरण मुझे उम्मीद देती थी. मैं सोचती थी कि अगर मैं एक सुबह सूरज को उगते देख सकती हूं तो इसका मतलब है मेरे पास एक चांस और है. तो ऐसे में मैं जिन चीजों से निकल रही थी, वह मायने नहीं रखता था. मेरे पेरेंट्स ने मुझे काफी सपोर्ट किया और मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं."
ऑस्कर के लिए वोट करने वाली समीति में शामिल हुईं विद्या बालन-एकता कपूर
बता दें कि विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन अमित मसूरकर ने किया है. हिन्दुस्तान टाइम्स संग इंटरव्यू में विद्या ने कहा था कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी, क्योंकि इसकी कहानी बहुत अलग थी. और सबसे खास बात थी कि यह फिल्म जंगल से जुड़ी थी.
ये भी पढ़ें
करियर में देखा रिजेक्शन, रोते-रोते सो जाती थीं विद्या बालन, बयां किया दर्द - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment