Rechercher dans ce blog

Tuesday, July 20, 2021

राखी सावंत ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को बताया मेहनती और अच्छा इंसान, बोलीं- गिरफ्तारी - ABP News

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग समेत पूरा देश हैरान है. उनकी गिरफ्तारी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें पब्लिश करने के आरोप में हुई है. इसे लेकर उनकी आलोचना शुरू हो चुकी हैं. लेकिन कई लोग राज कुंद्रा का सपोर्ट भी कर रहे हैं. राज को सपोर्ट करने वालों में राखी का नाम भी जुड़ गया है. 

राखी सावंत ने द खबरी को दिए बयान में कहा कि उन्हें एक पर्सेंट भी विश्वास नहीं है कि राज कुंद्रा ऐसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई राज और शिल्पा शेट्टी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने राज कुंद्रा को अच्छा बिजनेसमैन और समाज सेवक भी बताया है. उनका कहना है कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. 

पैसे ऐंठने चाहते हैं लोग

राखी सावंत ने कहा,"कुछ लोग राज कुंद्रा से पैसे ऐंठना चाहते हैं. शिल्पा शेट्टी ने इतना हार्ड वर्क किया है, कोई उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है. मैं मान ही नहीं सकती की राज कुंद्रा ने ऐसा कुछ भी किया होगा. राज कुंद्रा एक इज्जतदार इंसान हैं. हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. "

राखी को रोना आता है

राखी सावंत ने आगे कहा,"राज कुंद्रा का एक अच्छा खेलता परिवार है. उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हो, कुछ पैसों के लिए. मुझे रोना आ जाता है, ऐसी सब चीजों में. कोई अच्छी जिंदगी जी रहा है और उन्हें जीने नहीं दिया जा रहा है. इतनी मेहनत करती हैं शिल्पा शेट्टी, तो उनके पति राज कुंद्रा को बदनाम करने की कोशिश मत करो."

शिल्पा ने दिलाया गाना

राखी सावंत ने कहा,"मुझे आज भी याद है राकेश रोशन जी का वो सॉन्ग टुक-टुक देखें, उनका सॉन्ग था वो, उन्होंने मुझे दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं ये गाना नहीं करनी चाहती हूं. मैंने कहा कि शिल्पा मुझे दे दो. उन्होंने तुरंत राकेश रोशन  को फोन लगाया और कहा कि राखी को ये गाना दे दो. शिल्पा शेट्टी इतनी अच्छी हैं."

ये भी पढ़ें-

Exclusive: पोर्न वीडियो मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से परेशान शिल्पा शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम

बुर्ज खलीफा में फ्लैट से लेकर लेम्बोर्गिनी तक, Raj Kundra ने Shilpa Shetty को दिए ये खास गिफ्ट

Adblock test (Why?)


राखी सावंत ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को बताया मेहनती और अच्छा इंसान, बोलीं- गिरफ्तारी - ABP News
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...