बॉलीवुड की 'पंगा' गर्ल कंगना रणौत फिल्मों के अलावा और भी दूसरे मुद्दों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से वो कानूनी मामलों को लेकर भी सुर्खियों में थीं। इनमें से एक मामला उनके पासपोर्ट रीन्यूअल का था जिसके चलते कंगना कोर्ट पहुंची थी। दरअसल कंगना पर नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसके चलते पासपोर्ट विभाग ने उनके पासपोर्ट को रीन्यू करने से इनकार कर दिया था। लेकिन पिछले दिनों ही कंगना का पासपोर्ट रीन्यू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। लेकिन अब लग रहा है कि कंगना की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली है। दरअसल, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में जावेद अख्तर ने कंगना रणौत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कोर्ट को गुमराह किया है।
क्या है मामला
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना ने टीवी पर इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर गलत टिप्पणी की थी। जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ नवंबर 2020 में मानहानि का केस दर्ज किया था। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, वहीं 25 मार्च को कंगना को बेल मिल गई थी, लेकिन ये केस अभी भी पेंडिंग है।
मुसीबत: जावेद अख्तर ने कंगना पर लगाया तथ्य छिपाने का आरोप, पासपोर्ट रिन्यू का मामला - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment