- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Pooja Bhatt Made A Statement After The News Of Aamir Kiran's Divorce, Said Relationships Are Not Made On Paper, They Are Written On One's Heart
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर शादी और सेपरेशन को लेकर अपने विचार साझा किए। आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान के साथ तलाक की घोषणा के एक दिन बाद उनका ट्वीट आया। उन्होंने उसमें लिखा कि वे अपने बेटे आजाद राव खान की को-पेरेंटिंग करेंगे।
पूजा ने कहा रिलेशनशिप कागज पर नहीं बनते
पूजा भट्ट ने लिखा, "को-पेरेंटिंग को लेकर कुछ नया नहीं है, अगर कोई एक हस्बैंड और वाईफ के जैसे अलग होना डिसाइड करता है। रिलेशनशिप कागज पर नहीं बनते, वे किसी एक के दिल पर लिखे जाते हैं। रिलेशनशिप बनाए रखने के लिए उसके दौरान और शादी के खत्म होने के बाद भी वो इज्जत पर टिकी होती है, उसके लिए इंटरग्रिटी की जरूरत होती है। कम ही लोग इसे बना कर रख पाते हैं।"
पूजा ने कहा ज्यादातर लोग रिलेशनशिप में एक झूठ को जीते हैं
पूजा ने आगे कहा, "ज्यादातर शादियां बुरी तरह से खत्म होती हैं। जो नहीं होती हैं उसे असमान्य रूप से देखा जाता है। लोग दया और करुणा से ज्यादा कड़वाहट और नफरत को समझते हैं और स्वीकार करते हैं। इसीलिए बहुत से लोग एक झूठ को जीते हैं बजाए कि उनके और जिस रिलेशनशिप में वो हैं, उसका सच फेस करने के।" पूजा ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी। हालांकि 2014 में वे दोनों अलग हो गए थे, लेकिन उन्होंने अभी तक तलाक नहीं लिया है।
आमिर और किरण ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक
आमिर और किरण ने हाल ही में एक स्टेटमेंट शेयर की और लोगों को अपने तलाक की सूचना शेयर करते हुए लिखा, "हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी। हमारे दोस्तों और परिवारों को शुक्रिया जिन्होंने हमें इस दौरान अपना लगातार सपोर्ट किया, उनके समर्थन के बिना हम ये फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते। हम अपने शुभचिंतकों से ये आशा करते हैं कि वो हमारी तरह इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं। हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद, और जिनके बिना हम इस छलांग को लेने में इतने सुरक्षित नहीं होते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद मांगते हैं, और आशा करते हैं कि - हमारी तरह - आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे।"
रिएक्शन: पूजा भट्ट ने आमिर-किरण के तलाक की खबर के बाद दिया बयान, बोलीं- रिश्ते कागज पर नहीं बनते हैं, वे कि... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment