
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय सिनेमा के युगपुरुष दिलीप कुमार के निधन से भारतीय फ़िल्म फ़िल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उन्हें याद करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले तमाम कलाकार उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय सिनेमा की लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने दिलीप कुमार को याद करके बेहद इमोशनल ट्वीट किया।
लता जी दिलीप कुमार को अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती थी। दिलीप कुमार की कई फ़िल्मों के गानों के लिए नायिका के लिए लता ने आवाज़ दी थी। लता ने अपने ट्वीट में लिखा- यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गये... यूसुफ़ भाई क्या गये, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूं। निशब्द हूं। कई बातें, कई यादें हमें देकर चले गये।
यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 7, 2021
लता मंगेशकर हर साल दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देती थीं। पिछले साल 11 दिसम्बर को लता ने ट्वीट किया था- आज मेरा भाई दिलीप कुमार जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और यह प्रार्थना करती हूं कि उनकी सेहत अच्छी रहे।
Namaskar. Aaj mere bade bhai Dilip Kumar ji ka janamdin hai. Main unko bahut badhaai deti hun aur ye prathana karti hun ki unki sehat acchi rahe. pic.twitter.com/A9ZIQD8wwN
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 11, 2020
2019 में जब लता मंगेशकर जब तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुई थीं, तब उनकी वापसी पर दिलीप कुमार ने ट्वीट करके ख़ुशी जताई थी। ट्वीट में कहा गया था- यह सुनकर काफ़ी ख़ुश हूं कि मेरी छोटी बहन लता ठीक हैं और घर वापस आ गयी हैं। अपनी सेहत का ध्यान रखिए। इस तस्वीर में सायरा बानो भी दिलीप कुमार और लता के साथ मुस्कुराते हुए नज़र आ रही हैं।
Overjoyed to hear the good news that My ‘choti behen’ Lata, is feeling much better and is at her home now. Please take good care of yourself @mangeshkarlata pic.twitter.com/Cf2hXmiGc1
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) December 8, 2019
कुछ वक़्त पहले सोशल मीडिया में दिलीप कुमार और लता जी की यह तस्वीर ख़ूब वायरल हुई थी, जिसमें कई दशक पहले लता, दिलीप कुमार को राखी बांध रही हैं।
Lata Mangeshkar ties Rakhi to Dilip Kumar.
#HappyRakshaBandhan #RakshaBandhan @TheDilipKumar @mangeshkarlata pic.twitter.com/nH3YT7NtGt
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) August 15, 2019
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Dilip Kumar को राखी बांधती थीं लता मंगेशकर, कहा- छोटी बहन को छोड़कर चले गये...मुझे कुछ सूझ नहीं रहा! - दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
Read More
No comments:
Post a Comment