जानकारी के मुताबिक, यामी गौतम (Yami Gautam) को ईडी द्वारा अगले हफ्ते 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, यामी के निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा लेनदेन शामिल है, जिसके बारे में कथित तौर पर उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था. कुछ ट्रांसजेक्शन सामने आने के बाद वह जांच के दायरे में आ गई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 1.5 करोड़ रुपयों का है.
पिछले महीने ही यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से हिमाचल प्रदेश में बेहद सादगी से शादी की है. एक्ट्रेस ने अचानक सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. शादी के बाद यामी ने कई सारी फोटोज शेयर की जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं.
यामी गौतम को ब्यूटी प्रोडेक्ट के एड फेयर एंड लवली से फेम मिला था. यही से उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की राह को चुना. वह फिल्म 'उरी', 'काबिल', 'सनम रे', 'गिन्नी वेड्स सनी', 'विक्की डोनर', 'बाला', 'बदलापुर', 'टोटल सियापा' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'भूत पुलिस','दसवी', 'अ थर्सडे' में नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों में वह अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन और निरमत कौर जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगीं.
यामी गौतम को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन, अगले हफ्ते होंगी पेश - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment