Rechercher dans ce blog

Friday, July 9, 2021

Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं - India.com हिंदी

Govinda Net Worth: गोविंदा (Govinda) ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है और उन्होंने कॉमेडी,एक्शन और साथ ही गंभीर फिल्मों में कमाल का काम किया है. हालांकि गोविंदा (Govinda) की एक्टिंग से ज्यादा लोग उन्हें उनके डांस के लिए याद करते हैं.तीन दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने कमाल की फिल्में दी हैं. ऐसे में आज चलिए जानते हैं कि सभी के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा (Govinda) आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक.Also Read - जब सलमान खान के 'पार्टनर' गोविंदा ने ठुकरा दिया था उनके फिल्म का ऑफर, अब कहा 'वो काम करूंगा जो दिल...'

151.28 करोड़ रुपये है पूरी संपत्ति
एक ऑनलाइन पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा (Govinda) की कुल संपत्ति 151.28 करोड़ रुपये (20 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. गोविंदा की नेटवर्थ उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण है. खबरों के अनुसार गोविंदा (Govinda) हर साल करीब 16 करोड़ रुपए कमाते हैं. Also Read - कोरोना टेस्ट निगेटिव आने पर हीरे नंबर 1 Govinda ने दिखाया फिल्मी स्टाइल, कहा- 'अपुन आ गईला है'

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


3 बंगले के हैं मालिक
इसके अलावा गोविंदा (Govinda)के पास मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3 बंगले हैं. इनमें एक बंगला मड आइलैंड पर है और एक बंगला मुंबई के पॉश एरिया जुहू में हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनके अलावा उन्होंने रियल स्टेट की कई प्रोपर्टी में इनवेस्ट किया है. Also Read - कृष्णा अभिषेक को इस बात से होता है बेहद दुःख, बोले- मामा गोविंदा के साथ रिश्तों को लेकर...

Adblock test (Why?)


Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं - India.com हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...