Rechercher dans ce blog

Thursday, July 1, 2021

Gulshan Kumar Murder Case पर बॉम्बे HC का फैसला, दोषी Abdul Rashid की उम्र कैद की सजा बरकरार - Zee News Hindi

मुंबई: मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार की हत्या के मामले में (Gulshan Kumar Murder Case) बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को दोषी करार (Bombay HC Convicted Abdul Rashid Dawood Merchant) देते हुए उसकी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा. जस्टिस जाधव और जस्टिस बोरकर की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

दोषी पाया गया आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट

बता दें कि आरोपी अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट (Abdul Rashid Dawood Merchant) को आईपीसी (IPC) की धारा 302, 307 और 34 के तहत दोषी पाया गया है. इसी आधार पर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने उसकी उम्रकैद (Life Term) की सजा को बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें- यहां गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सड़क पर पड़ी दरार; धूप में अंडे से ऑमलेट भी बन गया

पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया रउफ मर्चेंट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोषी रउफ मर्चेंट की सजा को भी बरकरार रखा है. जान लें कि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की हत्या का दोषी रउफ मर्चेंट इस वक्त फरार है. वह पैरोल पर छूटने के बाद से फरार हो गया था.

कोर्ट ने अब्दुल राशिद को दी एक हफ्ते की मोहलत

बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच ने कहा कि अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट को एक हफ्ते के अंदर पुलिस (Police) के सामने सरेंडर करना होगा. उसे अपना पासपोर्ट (Passport) भी पुलिस स्टेशन में सबमिट करना होगा.

ये भी पढ़ें- रूह कांप जाएगी हॉरर किलिंग की ये दास्तान सुनकर, बहन-जीजा पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

बेंच ने आगे कहा कि अगर अब्दुल राशिद दाउद मर्चेंट ऐसा नहीं करता है तो सेशन कोर्ट (Session Court) उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non Bailable Warrant) जारी कर सकता है और उसकी कस्टडी ले सकता है.

LIVE TV

Adblock test (Why?)


Gulshan Kumar Murder Case पर बॉम्बे HC का फैसला, दोषी Abdul Rashid की उम्र कैद की सजा बरकरार - Zee News Hindi
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...