
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों रेनी और अलीषा की प्राउड मॉम हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स एक्ट्रेस की फैमिली से बॉन्डिंग की झलक बखूबी दिखाते हैं। बता दें कि सुष्मिता की ये दोनों बेटियां अडॉप्टेड चाइल्ड हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान रेनी से जब सवाल किया गया कि वह अपनी असली मां के बारें में जानना चाहती हैं? तो उन्होंने बेहद शॉकिंग जवाब दिया।
'असली मां' को कोई परिभाषित कर दे
पीपिंगमून के इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए रेनी कहती हैं, 'आपको पता है- मेरे इंस्टाग्राम पर, मुझसे यही सवाल पूछा गया था कि तुम्हारी असली मां कौन है?' मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि प्लीज कोई असली मां को परिभाषित कर दे कि 'असली मां' क्या है?'
हमें थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए
रेनी आगे कहती हैं, "देखिए, मैं समझती हूं कि लोग हमारे लाइफ में रुचि रखते हैं कि हम क्या खाते हैं। यह ठीक है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को एक-दूसरे के प्रति अच्छी सोच रखने की भी जरूरत है। मेरा सच बहुत खुला हुआ है, लेकिन क्या होगा? अगर यह कोई और हो? हम नहीं जानते कि यह उन्हें कैसे प्रभावित करेगा। इसलिए, हां, मुझे लगता है कि हमें थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए। मेरे लिए, यह अलग है, क्योंकि मैं उनके साथ बड़ी हुई हूं... मेरे लिए, यह कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन किसी और के लिए जो अपने जीवन को निजी रखना चाहता है, हम नहीं जानते कि आपका प्रश्न उन्हें कैसे प्रभावित कर सकता है। वह आगे कहती हैं कि इसे तब तक न पूछें जब तक कोई व्यक्ति आपको खुद न बताए।"
'असली मां' को लेकर रेनी दे चुकी हैं शानदार जवाब
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले रेनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फैंस के साथ ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन किया, जहां उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने रेनी से पूछा कि क्या आप जानती हैं आपकी असली मां कौन हैं?। इस पर रेनी बहुत ही शानदार जवाब देते हुए लिखा, "मैं अपनी मां के दिल से पैदा हुई हूं..और यही सच है।" इस जवाब से उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने रेनी की जमकर तारीफें की।
जानिए कब बॉलीवुड डेब्यू करेंगी रेनी
सुष्मिता सेन की बेटी रैनी सेन अपनी मां की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, इसलिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं। एक स्टार किड होने के नाते रिनी सेन की भी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तगड़ी है। रेनी अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, रेनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म‘सुट्टाबाजी’की हैं हालांकि अब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान श्योर किया है वह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।
सुष्मिता सेन की बेटी रेनी ने 'असली मां' के सवाल पर दिया सटीक जवाब,बोलीं-मुझे तो फर्क नहीं पड़ता लेकिन... - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment