Rechercher dans ce blog

Wednesday, July 21, 2021

राज कुंद्रा को लेकर पूनम पांडे का चौंका देने वाला खुलासा, कहा- 'मैं डरी हुई थी, मुझे धमकी मिल रही थी' - News18 हिंदी

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. बता दें, राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस समय पुल‍िस कस्‍टडी में हैं. राज को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में सोमवार की रात को ग‍िरफ्तार क‍िया गया था.

वायरल हो रहे वीडियो में पूनम पांडे बता रही हैं, 'धमकी ये था कि मुझे उनका कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा. वो जब कहेंगे, जैसा कहेंगे वैसा शूट करना पड़ेगा, नहीं तो वो मेरी प्राइवेट चीजें लीक कर देंगे. मेरे न करने के बाद, मेरा फोन नंबर इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए इनकार कर दिया, तो उन्होंने मेरा फोन नंबर इस मैसेज के साथ लीक किया 'कॉल मी नाऊ... आई विल स्ट्रीप फॉर यू'. ये मैसेज उन्होंने मेरे पर्सनल मोबाइल नंबर के साथ ब्रॉडकास्ट किया था.'

ये भी पढ़ेंः Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है पुलिस

उन्होंने आगे कहा, 'उसके बाद, मेरा फोन नॉन स्टॉप रिंग हो रहा था. मुझे दुनियाभर से फोन आ रहे थे. धमकी भरे मैसेज आ रहे थे. मैं अपने घर पर नहीं थी. मैं घर से निकल गई थी. छुप कर रही थी. मुझे याद है, मैंने कुछ महीने उस वक्त एक ओरन नाम की जगह है, वहां पर बिताई थी. कुछ वक्त कहीं और बिताए थे. मैं बस इस डर में थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा. मुझे जिस तरह की मैसेज आते थे कि मैं जानता हूं आप कहां है... मैं उस वक्त थोड़ी डरी हुई थी.'

ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा: इन 3 व्हाट्सऐप ग्रुप से पोर्न फिल्मों का बिजनेस चला रहे थे राज कुंद्रा

पूनम ने आगे कहा, 'मेरे वकीलों के मना करने के बावजूद भी मैं ये स्टेटमेंट दे रही हूं कि अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है... मैं तो फिर भी एक जानी पहचानी हस्ती हूं... तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा. इसका फुल स्टॉप कहां पर है, ये जज करना मुमकिन नहीं है. इसलिए मैं आपके रिक्वेस्ट करूंगी कि उन सारी लड़कियों से कि आप प्लीज बाहर आएं, और आपके साथ भी ऐसा कुछ भी हुआ है, तो आप आवाज उठाएं. थैंक यू.'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Adblock test (Why?)


राज कुंद्रा को लेकर पूनम पांडे का चौंका देने वाला खुलासा, कहा- 'मैं डरी हुई थी, मुझे धमकी मिल रही थी' - News18 हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...