
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान के चैट शो 'पिंच' में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया। इस चैट शो का दूसरा सीजन 'पिंच 2' (Pinch 2) सलमान खान के साथ शुरू हुआ। इस शो पर अरबाज सेलेब्रिटीज को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उनके लिए किए गए ट्वीट सुनाते हैं और उन्हें इस पर रिएक्शन देने के लिए कहते हैं। वहीं, सलमान के मामले में अरबाज ने ये माना कि उन्हें लेकर पॉजिटिव कमेंट्स ज्यादा हैं। हालांकि, जो निगेटिव हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं। जिनमें एक ट्वीट ऐसा है, जिसमें सलमान की सीक्रेट फैमिली को लेकर शॉकिंग दावे किए गए थे। सलमान ने इन दावों पर खुद प्रतिक्रिया दी है।
जब अरबाज ने पढ़ा पोस्ट
अरबाज खान ने पोस्ट पढ़ते हुए कहा- 'कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनाएगा?'... अरबाज ने जैसे ही ये कमेंट सुनाया सलमान हैरान रह गए। उन्होंने पूछ डाला कि ये किसके लिए है? अरबाज ने सलमान को बताया कि ये उनके लिए ही है तो उन्होंने कहा कि 'ये लोग काफी जानकारी रखते हैं। ये सब बकवास है। मुझे नहीं पता कि ये लोग किसके बारे में बात कर रहे हैं और कहां ये पोस्ट किया है'?
'जब से मैं 9 साल का हूं'
सलमान खान आगे कहते हैं- 'क्या ये इंसान वाकई ये सोचता है कि मैं उसे जवाब दूंगा? भाई मेरी कोई बीवी नहीं है। मैं भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं, जब से मैं 9 साल का हूं। मैं इस इंसान को जवाब नहीं देने वाला हूं। भारत में हर कोई जानता है कि मैं कहां रहता हूं'।
आने वाले हैं ये मेहमान
बात करें अरबाज के शो की तो 'पिंच 2' में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव और फराह खान जैसे सेलेब्स नजर आने वाले हैं। अपने चैट शो के बारे में अरबाज पहले ही ये बता चुके हैं कि ये पहले बड़ा और बोल्ड होने वाला है।
Pinch 2: दुबई में है सलमान खान की बीवी और 17 साल की बेटी? एक्टर ने खुद दिया जवाब - Hindustan
Read More
No comments:
Post a Comment