Ranveer Singh Birthday, Net Worth 2021, Assets, Fees, Income, Cars Collection: हिंदी सिनेमा जगत में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के ‘पेशवा बाजीराव’ ने बेहद कम समय में खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया. फिल्मों में अभिनय के अलावा रणवीर अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के लिए भी पसंद किए जाते हैं. आज इसी कलाकार (Ranveer Singh Birthday) का जन्मदिन है. 6 जुलाई 1985 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में जन्मे रणवीर ने यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी. Also Read - जब Ranveer Singh के पापा को पता चला बेटा कर रहा है Condom Add फिर जो हुआ...
रणवीर सिंह
एक बार जो पर्दे पर उन्होंने जलवा बिखेरा उसके बाद तो हर कोई इस एक्टर का मुरीद हो गया. गोलियों की रासलीला रामलीला, किल दिल, पद्मावत, गली बॉय और बाजी राव मस्तानी जैसी अनेकों फिल्मों से रणवीर ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आज इस एक्टर की रईसी से दुनिया वाकिफ है. Also Read - Ranveer Singh ने दाड़ी-मूछों, लंबे बालों में कराया फोटोशूट, लोग बोले- इसलिए एलियन अब धरती पर नहीं आते
रणवीर सिंह की कमाई और संपत्ति (Ranveer Singh Net Worth) सुनकर हो सकता है आप हैरान हो जाए. जी हां, caknowledge.com की एक रिपोर्ट के अनुसार रणवीर 30 मिलियन डॉलर यानी 223 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक है. ये उनका नेट वर्थ भी कहा जा सकता है. रणवीर महीने में 2 करोड़ से ज़्यादा कमाते हैं और साल भर में 21 करोड़ से ज़्यादा की आमदनी होती है. Also Read - Ranveer- Deepika Padukone की लीक हुईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, हाथ में शैंपेन का गिलास लेकर एन्जॉय करते आए नज़र
रणवीर सिंह
यही नहीं रणवीर बॉलीवुड के हाईएस्ट (Ranveer Singh Fees) पेड एक्टर की लिस्ट में भी शामिल है. वो एक फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. फिल्मों के अलावा उन्हें ब्रांड इंडोर्समेंट से भी खूब कमाई होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर के पास 1000 जोड़े जूते हैं जिसकी कीमत 68 लाख बताई गई है.
रणवीर (Ranveer Singh Cars Collection) महंगी गाड़ियों के भी खूब शौक़ीन है. उनके पास Aston Martin Rapid S, Mercedes Benz GLS, Jaguar XJ L, Lamborghini Urus, Ferrari जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. इन सभी कार की कुल कीमत लगभग 14 करोड़ के आस पास है.

रणवीर के पास आलीशान घर भी हैं. बता दें कि रणवीर को फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिये कई फिल्म जगत के कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है.
No comments:
Post a Comment