5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 26 अगस्त को शादी की 36 वीं सालगिरह मना रहे हैं।इस मौके पर अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर को बधाई देते हुए कुछ ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। अनुपम खेर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी मुबारक हो किरण। हंसी, खुशी, आंसू, विवादों, दोस्ती, प्यार और एक-दूसरे के साथ से भरपूर ये एक लंबी जर्नी रही। इन ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में ये सारे रंग मौजूद हैं। सुरक्षित और स्वस्थ रहिए। प्यार और दुआएं हमेशा।
सेलेब्स ने दी बधाई
वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अनुपम खेर-किरण खेर को कई सेलेब्स ने बधाई दी। कंगना ने लिखा, आप दोनों को हैप्पी बर्थ एनिवर्सरी। जुगल हंसराज ने लिखा, हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी आप दोनों को। सोनी राजदान ने लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी डियर।आप दोनों को ढेर सारा प्यार।
1985 में की थी शादी
बता दें कि किरण और अनुपम ने 1985 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। किरण और अनुपम की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। वहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। हालांकि 1980 में किरण चंडीगढ़ से मुंबई आ गईं और यहीं उनकी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी। 1981 में उनके बेटे सिकंदर का जन्म हुआ और इसके चार साल बाद किरण को महसूस हुआ कि उनकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं है।
वहीं, कथित तौर पर अनुपम की पहली शादी परिवार के दबाव में 1979 में मधुमालती नाम की लड़की से हुई थी और वे भी इस शादी से खुश नहीं थे। जब किरण और अनुपम नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए तो वहां इनकी फिर मुलाकात हुई। इसी मुलाकात के बाद अनुपम ने किरण को प्रपोज कर दिया। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक ले लिया और 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाकर उसे अपना सरनेम दिया।
वेडिंग एनिवर्सरी: अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को हुए 36 साल, दोनों ने पहली शादी तोड़ने के बाद की थी एक-दूस... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment