Rechercher dans ce blog

Monday, August 2, 2021

अनु मलिक ने चुराई इजराल राष्ट्रगान की धुन? सालों बाद खुलासा, सिंगर हुए ट्रोल - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अनु मलिक ट्विटर पर हुए ट्रेंड
  • ट्यून कॉपी करने का लगा इल्जाम
  • यूजर्स ने उड़ाया अनु का मजाक

म्यूजिक कंपोजर और इंडियन आइडल 12 के जज अनु मलिक ट्विटर पर धड़ल्ले से ट्रेंड हो रहे हैं. अनु मलिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े म्यूजिक कंपोजर रहे हैं और उन्होंने हमें कई हिट गाने दिए हैं. हालांकि अब उनपर गाने की ट्यून को कॉपी करने का इल्जाम लगा दिया गया है. 

अनु मलिक ने कॉपी की ट्यून

अनु मलिक ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं और यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इजराइल के राष्ट्रगान की ट्यून को फिल्म दिलजले के एक गाने के लिए कॉपी किया था. असल में रविवार को इजराइल ने टोक्यो ओलंपिक में अपना दूसरा गोल्ड मैडल जीता. ऐसे में खिलाड़ी के सम्मान में राष्ट्रीय गान बजाया गया और यहां भारत के लोगों को समझ आया कि उन्होंने इसकी ट्यून को बॉलीवुड के गाने में सुना हुआ है. 

ट्विटर यूजर्स ने किया अनु को ट्रोल

अजय देवगन की फिल्म दिलजले के गाने मेरा मुल्क मेरा देश की ट्यून को सोशल मीडिया यूजर्स चोरी किया हुआ बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि इजराइल के राष्ट्रगान की ट्यून से इसका म्यूजिक मिलता जुलता है. इसके चलते फिल्म में म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की खूब टांग खींची जा रही है और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनु मलिक सुर्खियों में आए हों, उनपर इससे पहले भी म्यूजिक चोरी करने का आरोप लगा है. इसके अलावा अनु मलिक पर #MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण का आरोप भी लगा था, जिसके बाद उन्हें इंडियन आइडल से बाहर कर दिया गया था. हालांकि अब वह इंडियन आइडल 12 को जज कर रहे हैं. 

Adblock test (Why?)


अनु मलिक ने चुराई इजराल राष्ट्रगान की धुन? सालों बाद खुलासा, सिंगर हुए ट्रोल - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...