Rechercher dans ce blog

Tuesday, August 24, 2021

पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या राय का लुक लीक, हैवी जूलरी-सिल्क साड़ी में दिखीं - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय
  • मणि रत्नम कर रहे फिल्म को डायरेक्ट
  • फिल्म के सेट से फोटो हुई लीक

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग मध्य प्रदेश के Orchha चल रही है. ऐश्वर्या को कुछ दिन पहले उनकी बेटी आराध्या के साथ देखा गया था. फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन पहले से ही ओरछा में हैं. अब फिल्म सेट से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का लुक लीक हो गया है. खबरें हैं कि ऐश्वर्या फिल्म में दो रोल नंदिनी और मंदाकिनी देवी निभा रही हैं. 

ऐश्वर्या का लुक वायरल
लीक फोटो में ऐश्वर्या पिंक कलर की सिल्क साड़ी में दिख रही हैं. ऐश्वर्या राय ने सिल्क साड़ी के साथ हैवी जूलरी कैरी की हुई है. ऐश्वर्या का लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.  ऐश्वर्या राय काफी समय से फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. पिछले महीने वो पुद्दुचेरी में सरथकुमार से मिलीं, जहां कुछ जरूरी सीन्स की शूटिंग की गई थी. 

 
कंचना 3 फेम रूसी एक्ट्रेस की गोवा में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश
 

PHOTOS: चारु असोपा का बेबी शावर, ननद सुष्मिता सेन ने दिया आशीर्वाद

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के बारे में
   
पोन्नियिन सेल्वन, कल्कि कृष्णमूर्ति की नोवल पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी नंदिनी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. नंदिनी, सरथकुमार द्वारा निभाए गए रोल Periya Pazhuvettaraiyar की पत्नी हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा, विक्रम, त्रिशा, जयम रवि, प्रकाश राज, प्रभु, ऐश्वर्या लेक्ष्मी, शोभिता धूलिपाल जैसे स्टार्स हैं. 

पोन्नियिन सेल्वन, एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म है. मणि रत्नम ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. इसकी शूटिंग ओरछा के 16वीं व 17वीं सदी के भव्य महलों और मन्दिरों में हो रही है. मध्य प्रदेश के बाद इस फिल्म की शूटिंग ग्वालियर में होगी.
 

Adblock test (Why?)


पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या राय का लुक लीक, हैवी जूलरी-सिल्क साड़ी में दिखीं - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना - Aaj Tak

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी...