
Bigg Boss Ott: बीते एपिसोड में करण जौहर ने कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई है जिसे लेकर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने करण जौहर को लूजर बता दिया है।
Bigg Boss Ott: बिग बॉस ओटीटी का दूसरा हफ़्ता चल रहा है जहां करण जौहर के होस्टिंग के चर्चे खूब हो रहे हैं। वहीं शो में करण जौहर के एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। बीते एपिसोड में करण जौहर ने कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई है जिसे लेकर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सुयश राय ने करण जौहर को लूजर बता दिया है।
‘संडे का वार’ एपिसोड को लेकर सुयश राय का गुस्सा फूटा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के ज़रिए करण जौहर को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो सलमान खान नहीं हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बिग बॉस के स्टेज से करण जौहर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्होंने अपना प्लॉट खो दिया है।’
अपनी दूसरी स्टोरी में सुयश लिखते हैं, ‘डियर करण जौहर, मुझे तुम्हारा घमंड तोड़ने दो। तुम सलमान खान नहीं हो। थोड़ा सेंस की बात करने की कोशिश करो।’
बीते एपिसोड में करण जौहर ने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का पक्ष लेते हुए दिव्या अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई जिसके बाद दिव्या करण जौहर पर चिल्लाने लगीं थीं। करण ने उनसे गुस्से में कह दिया था कि वो कभी उनसे उस टोन में बात न करें। इसी बात को लेकर सुयश ने करण जौहर को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘डियर करण जौहर, अगली बार अपनी टोन चेक कर लेना। और इसके बाद दूसरों से उम्मीद करना कि वो तुमसे अच्छे से बात करें। अच्छा होगा अगर तुम दिव्या पर अपनी उंगली न उठाओ। ये सब अपनी शमिता के साथ करना।
सुयश ने अपनी एक स्टोरी में लिखा, ‘मुझे माफ करना लेकिन वहां कोई उनकी बकवास सुनने नहीं गया है। हर स्थिति को संभालने का तरीका होता है। सिर्फ़ होस्ट बनना ही गेम नहीं है। अपनी पोस्ट के साथ न्याय करो।’ सुयश ने अपनी एक स्टोरी में करण जौहर को होस्टिंग छोड़ फिल्में बनाने की सलाह दे डाली।
उन्होंने लिखा, ‘करण जौहर फिल्में बनाओ, वहीं तक ठीक है।’ एक और स्टोरी में करण को लूजर बताते हुए सुयश ने लिखा, ‘मुझे पता नहीं था, करण जौहर एक लूजर है।’
मत भूलो तुम सलमान खान नहीं हो- करण जौहर पर भड़के Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट! बताया ‘लूजर’ - Jansatta
Read More
No comments:
Post a Comment