
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक CISF जवान को अभिनेता सलमान खान को रोकते हुए देखा गया था। उक्त जवान ने नियम का पालन करते हुए सलमान खान को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी चेक वाले दरवाजे से अंदर जाने के लिए कहा था। लोगों ने अपना कर्तव्य निभाने के लिए उक्त जवान की तारीफ़ की थी। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Viral Video: Salman Khan Stopped at Mumbai Airport enroute Russia by a Young CISF Officer; Asked to Stand in line and Complete Security Check like a Common Man pic.twitter.com/uEeuRjp5yA
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 20, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उक्त CISF जवान का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। उक्त जवान के खिलाफ इस घटना के बारे में एक मीडिया संस्थान से बात करने के लिए कार्रवाई की गई थी। सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे। एयरपोर्ट के इंट्रेंस पर जाने के दौरान जब वो सिक्योरिटी चेक स्किप कर रहे थे तो उक्त CISF जवान ने उन्हें रोका था।
उक्त CISF जवान की पहचान ASI सोमनाथ मोहंती के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि ‘प्रोटोकॉल के उल्लंघन’ के मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। सलमान खान के करीबियों का कहना है कि अभिनेता ने फैंस और फोटोग्राफरों से बचने के लिए ऐसा किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि सेलेब्रिटी हों या नेता, उन्हें नियम का पालन करना चाहिए।
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाला CISF अधिकारी मुश्किल में, जब्त किया गया मोबाइल फोन: रिपोर्ट - ऑपइंडिया
Read More
No comments:
Post a Comment